वीराना : साल 1988 में हॉरर फिल्म ‘वीराना’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बेहद खूबसूरत हसीना जैस्मीन धुन्ना ने अपने हुस्न से लोगों को खूब डराया था. फिल्म की सफलता के बाद वे रातोंरात स्टार बन गई थी. लेकिन फिर भी इस फिल्म के बाद वह किसी अन्य फिल्म में दोबारा कभी नजर नहीं आई.
आज भी फैन्स इस जैस्मीन को काफी मिस करते हैं हालंकि बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि आखिर वह फिल्म इंडस्ट्री से गायब क्यों हो गई थी. आज इस लेख में हम इसकी वजह बताएंगे.
ALSO READ: सामरी’ बनकर लोगो को डराने वाला सुपर हिट भूत आज बिता रहा है ऐसी जिंदगी
वीराना नहीं थी जैस्मीन की डेब्यू फिल्म

कई फैन्स ये सोचते हैं कि जैस्मीन की डेब्यू फिल्म वीराना थी लेकिन सच्चाई ये नहीं हैं. दरअसल उन्होंने साल 1979 में ‘सरकारी मेहमान’ फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म से वह कुछ कमाल नहीं कर पायी थी. फिर वह लगभग 5 सालों तक इंडस्ट्री से दूर रही और 1984 में डिवोर्स फिल्म से वापसी की लेकिन इस बार भी उन्हें सफलता नहीं मिली.
साल 1988 में जैस्मीन ने वीराना फिल्म से वापसी की और अपने बोल्ड अवतार से सभी के होश उड़ा दिए थे. बताया जाता हैं कि इस फिल्म में उन्होंने इतने बोल्ड सीन्स दिए थे कि फिल्म में रिलीज से पहले 46 कट लगाने भी पड़े थे. इस फिल्म में उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस देखकर अंडरवर्ल्ड का डॉन भी इस अदाकारा पर फ़िदा हो गया था.
ALSO READ: फिल्म सेट पर ऐसा काम करते थे Salman Khan जिसे कभी भूल नहीं आएगी आयशा जुल्का
बताया जाता हैं कि अंडरवर्ल्ड का डॉन उन्हें अपना बनाने के लिए कुछ भी करने को बेताब था. अभिनेत्री को बार-बार कॉल आने लगे और वह इतना घबरा गई कि उन्होंने अपने घर से भी निकलना बंद कर दिया था. दरअसल जैस्मीन इन सभी चीजों से इतनी परेशान हो गई थी कि उन्होंने देश ही छोड़ने का फैसला कर लिया. बताया जाता हैं कि ये अभिनेत्री भारत छोड़कर जॉर्डन रहने लगी थी.