Comedians Net Worth: कहा जाता हैं कि हँसना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता हैं. दरअसल कई गंभीर बीमारियों में भी डॉक्टर लाफ्टर थेरेपी की सलाह देते हैं. बॉलीवुड फिल्मों में एक्शन और रोमांस करते हुए काफी एक्टर्स मिल जाएंगे हालाँकि लोगों को हंसाने का काम सभी नहीं कर पाते हैं. इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं जो अपनी जबरदस्त कॉमेडी के लिए ही मशहूर हैं, सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इस स्टार्स ने कॉमेडी करने करोड़ों की कमाई भी की हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम देश के टॉप 8 कॉमेडियन की नेट वर्थ जानेगे.
8) भारती सिंह (Comedians Net Worth)

भारती सिंह देश के सबसे फेमस माहिला कॉमेडियन हैं. भारती ने कुछ फिल्मों में करने के आलावा टीवी सीरियल्स में अपनी जबदरस्त कॉमेडी से खुद की पहचान बनायीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह लगभग 23 करोड़ की संपत्ति के मालकिन हैं.
7) कृष्णा अभिषेक

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में करने के आलावा कॉमेडियन शोज में भी काम किया हैं. बात अगर उनकी नेट वर्थ की करें तो वह करीबन 30 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. ALSO READ: गोविंदा ने मांगी थी कृष्णा अभिषेक के होने की मन्नत ,हुए थे 10 साल बाद माता पिता की शादी के
6) कीकू शारदा

कीकू शारदा पिछले लगभग एक दशक से द कपिल शर्मा शो का हिस्सा हैं. इस शो की बदौलत इस एक्टर को खूब लोकप्रियता मिली हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कीकू की नेट वर्थ लगभग 33 करोड़ रूपए हैं.
5) अली अगसर

देश के सबसे अमीर कॉमेडियन की सूची में अली अगसर पांचवे स्थान पर हैं. कपिल शर्मा के शो से फेमस हासिल करने वाले ये एक्टर वर्तमान में लगभग 34 करोड़ रूपए के मालिक हैं.
4) राजपाल यादव (Comedians Net Worth)

छोटे कद के टैलेंटेड एक्टर राजपाल यादव फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दमदार कॉमेडियन माने जाते हैं. इस एक्टर ने अपनी शानदार कॉमेडी से खूब नाम और पैसा कमाया हैं. ये एक्टर वर्तमान में 50 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. ALSO READ: कॉमेडियन राजपाल यादव की पत्नी को देख कर आप उर्फी जावेद को भी भूल जाओंगे
3) परेश रावल

परेश रावल इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. इस दिग्गज एक्टर ने अपनी कॉमेडी के आलावा अपने कई सीरियस किरदारों से भी लोगों का खूब मनोरंजन किया हैं. इस एक्टर वर्तमान में लगभग 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक हैं.
2) जॉनी लीवर

हिंदी फिल्मी में जब भी कॉमेडी का जिक्र होता हैं तो एक्टर जॉनी लीवर का नाम जरुर लिया जाता हैं. 90 के दशक के इस दिग्गज ने कई सालों तक दर्शकों को अपनी कॉमेडी से हंसाया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जॉनी की नेट वर्थ लगभग 227 करोड़ हैं.
1) कपिल शर्मा (Comedians Net Worth)

देश के सबसे अमीर कॉमेडियन कपिल शर्मा हैं. द कपिल शर्मा शो की सफलता के बाद से उनकी लोकप्रियता और नेट वर्थ दोनों में जबदस्त इजाफा हुआ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल वर्तमान में लगभग 380 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. ALSO READ: कपिल शर्मा की कमाई डॉक्टर गुलाटी से है 10 गुना ज्यादा जाने दोनों की कमाई