Indian Idol 13 : बॉलीवुड में एक ऐसा एक्टर है जिसने हर तरह के रोल निभाए है ,चाहे वो रोमांटिक हो या फिर एंग्री यंग मेन का रोल हो .अब आप सोच रहे हो की उस एक्टर का क्या नाम है तो आपको हम बता दे की उस एक्टर का नाम है सदाबाहर धरमेंदर .इस एक्टर ने अपने समय की हर एक हेरोइन के साथ काम किया है ,वो जिस भी फिल्म में काम करते थे वोही फिल्म हिट हो जाती थी .आज कल वो अपना समय फ़िल्मी दुनिया से दूर अपने फार्म हाउस पर बिता रहे है .लेकिन फिर भी कभी कभार वो किसी रियलिटी शो में दिखाए दे जाते है .लेकिन 87 के धरमेंदर का एक विडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे वो अपने ज़माने की हेरोइन के साथ काफी रोमांटिक हो रहे है .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
मुमताज के साथ हुए रोमांटिक
धरमेंदर को जब भी समय निकलता है वो टाइम पास करने के लिए रियलिटी शो में आ जाते है ,ऐसा ही वो इंडियन आइडल 13(Indian Idol 13 ) में आ गए .इस रियलिटी शो में वो अपने ज़माने की मशहूर हेरोइन मुमताज़ के साथ नजर आयेंगे ,और वो उनके साथ कुछ रोमांटिक होते भी नजर आ रहे है .
View this post on Instagram
इंडियन आइडल 13 में वो अपने ज़माने के हेरोइन के साथ एक पुराने गाने को दुबारा बनाते हुए नजर आ रहे है और इसमें दोनों की जोड़ी काफी अच्छी भी लग रही है .
पुराने गाने को दुबारा री क्रिएट किया धरमेंदर ने
इंडियन आइडल 13 में जब मुमताज़ और धरमेंदर आये तो उन्होंने अपने पुराने गाने तेरे इश्क में गाने पर मुमताज़ के साथ रोमांटिक हो गए ,जिसे देख कर दर्शको को काफी मजा आया .जब ये दोनों इस गाने को बना रहे थे तो शो के जज और लोग भी काफी खुश नजर आ रहे थे .इन दोनों की जोड़ी ने स्टेज पर आग ही लगा दी थी .
हेमामालिनी के चक्कर में धरमेंदर का हुआ बुरा हाल ,खेत के खेती करते हुए आये नजर
धरमेंदर आज कल चकाचोंध की दुनिया से दूर रह कर वो अपने फार्म हाउस पर अपना समय बिताने में ज्यादा ध्यान दे रहे है .वो अपने फार्म हाउस पर सब्जिया उगाते है और उसकी विडियो वो सोशल मीडिया पर भी डालते है जिसको लोग काफी पसंद भी करते है .धरमेंदर शुरू से ही हर चीज़ कुछ अलग करते है और इसमें उनके बेटे भी उनका साथ निभाते है .