Sneha Paul : कोरोना महामारी के बाद से मनोरंजन जगत को लेकर लोगों की सोच काफी बदल गई हैं. दरअसल ज्यादातर लोग सिनेमाघरों में जाकर फ़िल्में देखने से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में देखना पसंद करते हैं. दरअसल वर्तमान में ओटीटी प्लेटफार्म बेहद ही मजेदार कॉन्टेंट मौजूद रहता हैं. जिसके कारण लोगों का रुझान इसकी और काफी बढ़ गया हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में जानेगे, जिसे देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा लेकिन इस सीरीज को आपको अकेले में देखना होगा.
‘चार्मसुख चॉल हाउस 2’ में Sneha Paul ने मचाया गदर

अगर आप बोल्ड कॉन्टेंट के शौकीन हैं तो उल्लू ऐप ओटोटी प्लेटफॉर्म पर एक बेहतरीन जगह है जहां एक से बढ़कर एक बोल्ड वेब सीरीज हैं. लेकिन इन सीरीज की लिस्ट में दर्शकों को सबसे ज्यादा हाल ही में रिलीज हुई ‘चार्मसुख चॉल हाउस 2’ पसंद आई. इस सीरीज को लोगों ने इतना पसंद किया कि व्यूअरशिप के सही रिकॉर्ड टूट गए.
चार्मसुख चॉल हाउस 2’ वेब सीरीज में अभिनेत्री स्नेहा पॉल ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं. दरअसल इस अदाकारा ने कैमरे के सामने बेझिझक अपने कपड़े उतारे हैं और भर-भरकर इंटिमेट सीन दिए हैं. ALSO READ : इस वेब सीरीज को अगर फैमली के साथ देख लिया तो लेने के देने पड़ जायेंगे
स्नेहा पॉल की वेब सीरीज ‘चार्मसुख चॉल हाउस 2’ में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं. यही कारण हैं कि सोशल मीडिया में सिर्फ इसी सीरीज की चर्चा हो रही हैं.
स्नेहा पॉल एक बोल्ड अभिनेत्री मानी जाती हैं और इस सीरीज में उन्होंने अपने हॉट अंदाज से फैंस को मदहोश कर दिया हैं. बता दे वेब सीरीज ‘चार्मसुख चावल हाउस 2’ उल्लू ऐप पर मौजूद है.दरअसल इस सीरीज के अब तक कई सीजन रिलीज हो चुकी हैं सभी सीजन बेहद हिट भी साबित हुए हैं. ALSO READ: ओटीटी प्लेटफार्म की ये वेब सीरीज देखना चाहते हो तो अकेले ही देखना ,नहीं तो पछताना पड़ेंगा