Breaking News
imran hashmi bollywood actor

मलिका शेरावत ने खोला इस बड़े एक्टर का राज ,बताया की कैसे आधी रात को दरवाजा खोला और

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रिया आई जिन्होंने अपने हॉटनेस और बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का लगाया है। उन्हीं में से एक है मर्डर फिल्म से मशहूर हुई अभिनेत्री मल्लिका शेरावत। जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी हॉटनेस का जबरदस्त तड़का लगाया है। जहा ये अपनी अदाकारी और ग्लैमरस अंदाज को लेकर काफी सुर्खियो में बनी रहती है। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत कुछ ही फिल्मों में काम कर फैंस के बीच खुब नाम कमाया है। वही ये आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में भी बनी रहती है। जहा फिर से इन दिनो मल्लिका चर्चा का विषय बनी हुई है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

मलिका शेरावत ने खोला बॉलीवुड का ये राज

अभिनेत्री की न्यू मूवी आरके – आरके नेक्स्ट वीक रिलीज होने वाली है। जिसके चलते वो सुर्खियो में बनी हुई है। वही ये इन दिनो अपनी बयान को लेकर भी लाइमलाईट में छाई हुई है। हालही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान अदाकारा ने कहा कि, “मैं जब भी सत्य बोलती हूं परेशानी में पड़ जाती हूं। कोई भी बात को बोलने का मेरा जो स्टाइल है। उसे लेकर अक्सर दिक्कतों से घिर जाती हूं। जहां आज भी देखिए कई वर्षो बाद भी हरियाणा में जो औरतों के संग हो रहा है। यहां स्त्रियों को देखने का जो नजर है वो अब तक चेंज नहीं हुआ है। इस समय भी वहां पर भ्रूण हत्या, ऑनर किलिंग के जैसी चीज़े आज भी है ।

malika

कुछ भी नही बदला है इस बात को देकर आज भी मैं बेहद दुख भरा मेहसूस करती हूं। जब भी मैं इन सभी मुद्दो पर बाते करती हरियाणा वालों से काफी कुछ सुनती। वो कहते आखिर क्यों कहती हो ऐसी बाते”। अभिनेत्री अक्सर अपने बिंदास ,बेधड़क बोलने के अंदाज को लेकर मीडिया में छाई रहती है। वही इन बातो के अलावा अभिनेत्री ने दीपिका पादुकोण की फिल्म के बारे ने भी बाते की। उन्होंने अपने इस बातचीत के दौरान कई सारी बाते साझा की। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म के गहराइयां के बारे में भी बस्ते की।

बताया कैसे एक एक्टर ने आधी रात को दरवाजा खटखटाया

उन्होंने मूवी “गहराइयां” की कंपेयर अपनी मूवी “मर्डर” से करते हुए बोला कि। ” हालही ही में एक मूवी आई थी जिसका नाम “गहराइयां” था।इस मूवी में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी किरदार निभाया था। आप सबने उनकी वो मूवी देखी होगी क्या था उसमें! उस मूवी के सीन फिल्म “मर्डर” से भी अधिक बोल्ड थे। जब मैंने मूवी “मर्डर” करी थी तब काफी तहलका मचा था। मैं समझती हूं अब सभी व्यक्तियों के देखने का नजर अब काफी चेंज हो चुका है। ओटीटी भी कई सारे चेंगमेंट लाया है”। अभिनेत्री के फिल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री द मिथ ,मर्डर हसी कई मूवीज में काम की है। जहा अपनी बातो के दौरान अभिनेत्री ने मर्डर फिल्म को लेकर भी बाते की।

imran

उन्होंने खाकी भट्ट जी मुझसे बोला करते थे कि मल्लिका शेरावत आप जब भी गिरती पड़ती हो तो दर्शको को काफी मजा आता है। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने यह भी बोला की बॉलीवुड में बिना किसी बड़े कलाकार की सहायता से आपका करियर बनना एक्टिंग की दुनिया में कठिन है। उन्होंने कहा की , आप जब तक किसी बड़े सितारे के संग समझौता नहीं करेंगे। तब तक वो आपके संग कार्य नहीं करेंगे। ये हिंदी सिनेमा जगत का सत्य है । यह सारी बाते खुद के लिए अनुभव से कह रही हूं। यदि कोई अदाकारा यह कहती यह सत्य नहीं है तो फिर वो झूठ बोल रही होती है। कई ऐसे अवसर भी आए होंगे जब समझौता करने का उन पर प्रेसर होगा। अभिनेत्री ने कहा की, मेरा ऐसा पर्सनालिटी नहीं है की मै किसी भी स्टार के संग समझौता करू।उन्होंने अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा की, एक बाती मैं दुबई में अपने एक मूवी की शूटिग रही थी। जहा मैं ठहरी थी वहा के होटल के रूम का गेट एक बड़े कलाकार ने लगातार कई बारी खटखटाया। परंतु मैने वह दरवाजा नहीं खोला। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत काफी दिनो बाद फिर से फिल्मों में नजर आने वाली है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.