Hrithik Roshan: बॉलीवुड के हैंडसम हंक अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चाओं में हैं. दरअसल सुजैन खान से तलाक के बाद वह इन दिनों खुद से 12 साल छोटी मॉडल सबा आजाद को डेट कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ऋतिक और सबा नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर की ग्रैंड ओपनिंग में एक साथ नजर आए थे. जिसके बाद दोनों की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया में खुद वायरल हुई थी. इन सब के बीच इंटरनेट पर ऋतिक की एक ऐसी फोटो सामने आई हैं जो अब चर्चा जा विषय बन गई हैं.
गर्लफ्रेंड सबा की हील्स पकड़े नजर आए Hrithik Roshan

ऋतिक रोशन वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल माने जाते हैं. दोनों के प्यार के चर्चे आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं. दरअसल ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड को काफी प्यार करते हैं और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इसी बीच नीता अंबानी की पार्टी में वह अपनी लेडी लव सबा की हील्स पकड़े हुए नजर आए. ALSO READ: ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद करने वाले है शादी ,शादी की तारीख आई सामने
लोगों को पसंद आ रहा हैं Hrithik Roshan का ये अंदाज़

ऋतिक रोशन की ये फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फैन्स इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. उनकी फोटो पर एक यूजर ने लिखा, ‘कितना प्यारा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘किसी ने सही कहा हैं कि प्यार की कोई उम्र इया सीमा नहीं होती.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दीवाना हो तो ऐसा. मुझे भी ऐसा ही चाहिए.’ ALSO READ: ऋतिक रोशन ने जीता अपने एक्स वाइफ का दिल ,बन गए चीअर लीडर अपनी पत्नी के लिए
Hrithik Roshan और सबा आजाद की उम्र में 12 साल का अंतर

बॉलीवुड में ऐसे कई कपल्स हैं, जिनकी उम्र में काफी अंतर है. सबा और ऋतिक भी उन्ही में से एक हैं. एक तरफ सबा सिर्फ 37 साल की हैं जबकि ऋतिक रोशन अब 49 साल के हो चुके हैं. ऐसे में दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर हैं लेकिन सबसे अच्छी बात ये हैं कि दोनों के बीच बॉन्डिंग बेहद शानदार हैं.