Breaking News
10 heroine without makeup

कैसे लगती है आपकी ये प्यार 10 हीरोइन बिना मेकअप के

फ़िल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रिया अपनी सुन्दरता ,खूबसूरत लुक , स्टाइलिश अंदाज के कारण सबके दिलों में बसी रहती है। ये इतनी खूबसूरत लगती की इनके आगे कोई टीक नहीं पता है। ये फिल्मों में ही नहीं बल्कि किसी इवेंट शो प्रोग्राम में भी बेहद खूबसूरत नजर आती है, और अपनी कातिलाना अंदाज से सबको घायल कर देती है। यहां तक की अचानक किसी सॉपिंग मॉल में भी दिख जाए तो बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं। हालांकि ये सब खुबसूरती का कमाल मेकअप का होता है। जहां मेकअप आर्टिस्ट इनके चहरे को एक नया लुक दे देते है।

वही कई बार जब ये अभिनेत्रिया बीन मेकअप नजर आती तो , इन्हें पहचानना बेहद मुश्किल जान पड़ती है। कई बार ऐसा होता की ये जब बीन मेकअप होती तो, तो अपना चेहरा ढकने लगती है। ऐसी ही कई अभिनेत्रियां है जो मेकअप से काफी खूबसूरत नजर आती है और बीना मेकअप के इन्हे पहचान पाना कठिन होता है। आईए आज हम ऐसी ही कई अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जो बिना मेकअप कैसे नजर आती है।

1: ऐश्वर्या राय बच्चन

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

की कई तस्वीरे जो बिना मेकअप के नजर आई है। जिसमे वो काफी भिन्न नजर आई है। वही साल 2018 के बाद वो फिल्मों में नजर नहीं आई। हालांकि, ऐश्वर्या चंद दिनों बात साउथ की फिल्म “पोन्नियिन सेल्वन” में दिखेंगी। यह मूवी इसी वर्ष रिलीज होगी।

aishwarya


2: माधुरी दीक्षित

भी बीन मेकअप नजर आती है,उनकी कई ऐसी तस्वीरे देखी गई है। जिसमे वो बिना मेकअप के नजर आई है जिसमे उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। बता दें कि माधुरी ने हाल ही में वेब सीरीज द फेम गेम से ओटीटी प्लेटफार्म पर नजर आई थी और कई इवेंट शो में भी नजर आती है।

madhuri 2

3: अभिनेत्री जूही चावला

को तो बिना मेकअप के देखकर हर व्यक्ति आश्चर्य चकित हो जायेगा। वो जैसी ऑनस्क्रीन नजर आती है,वैसा वो ऑफस्क्रीन बिना मेकअप नजर नहीं आती बिल्कुल भिन्न लगती है। वो काफी दिनों से फिल्मों में नजर नहीं आई है लेकिन, उनकी आगामी फिल्म “शर्माजी नमकीन” जल्द रिलीज होने वाली है। Sharukh Khan की लाडली सुहाना खान के साथ अनन्या पाण्डेय ने की ऐसी हरकत ,लोगो ने कहा यही है संस्कार

juhi


4: अभिनेत्री करीना कपूर

इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट को पूरा करने में व्यस्त है। बात करे उनके बिना मेकअप की तो, ये मेकअप के बिना बिल्कुल अलग नजर आती है और कई तस्वीरे भी इंटरनेट पर देखी गई है। वही इनकी आगामी फिल्म लालसिंह चड्ढा जल्द ही रिलीज होने वाली है,इस फिल्म में मशहूर अभिनेता आमिर ख़ान भी नजर आने वाले है।

kareena

5: शिल्पा शेट्टी

की ऐसी कई तस्वीर देखी गई है, जिनमें वो बिना मेकअप के नजर आई है। इन फोटोज में वो काफी अलग नजर आती है। बता दें कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी इन दिनों टेलीविजन रियलिटी शो “इंडियाज गॉट टैलेंट” में जज के रूप में नजर आ रही है।

shilpa

6: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा

को बीन मेकअप के ये बिल्कुल अलग लगती है। बात करे इनके निजी जिंदगी की तो वो हाल ही , में प्रियंका सरोगेसी के द्वारा एक बेटी की मां बनी है और अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छे से गुजार रही है और इन दिनों वो फ़िल्म इंडस्ट्री में नजर नहीं आ रही है।

priyanka

7: अभिनेत्री आलिया भट्ट

की फिल्म , चंद दिनों पहले रिलीज हुई । जिसका नाम है, गंगूबाई काठियावाड़ी । वही ये कई जगहों पर बिना मेकअप के नजर आई है जिन्हें पहचान पाना कठिन है और कई तस्वीरे भी उनकी बिना मेकअप के इंस्ट्राग्राम पर नजर आई है।

alia 1

8: काजोल

को बिना सजे हुए एकदम भिन्न लगती है और कई बार वो बिना मेकअप के भी नजर आ चुकी है। जहां उनके फैंस को उन्हे पहचानने में मुश्किल हुई। हालांकि वो इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आ रही लेकिन इस इंडस्ट्री से हमेशा जुड़ी रहती है और सुर्खियो में भी बनी रहती है।

kajol

9: अभिनेत्री रेखा

जो एक जानी मानी अभिनेत्री में से एक है। इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और उनकी फिल्मे काफी हिट रही है। वही कई जगह ये बिना मेकअप के भी नजर आई है जिसमे वो थोड़ा अलग लगी है।

rekha

10: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

को बिना मेकअप देख सब हैरान हो जाते है। उनकी बिना मेकअप के कई तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी गई है,जिसमे वो बिल्कुल अलग नजर आती है। बात करे इनके वर्क फ्रंट कि तो, हाल ही में उनकी फिल्म गहराइयां ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी लेकिन दर्शकों द्वारा इस फिल्म को कोई खास सराहना नहीं मिली है । अभिनेत्री दीपिका कुछ दिनों बाद फिल्म पता में नजर आने वाली है अभी इस फिल्म की शूटिंग जारी है। दीपिका पादुकोण के लिए किसी भी हद तक जाने को तयार कपिल शर्मा ,फेंस ने भी सुनकर हैरान

dipika

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.