Gulshan kumar daughter : बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन अपनी आगामी फिल्म को लेकर सुर्खियो में बने हुए है। जिसकी शूटिंग उन्होंने हालही में कंप्लीट की है। इस मूवी से टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली है। उनके इस मूवी का नाम है “धोखा अराउंड द कॉर्नर” इस मूवी में एक्टर अपारशक्ति खुराना भी अहम किरदार ने नजर आएंगे। अभिनेता आर माधवन, खुशाली कुमार और अपारशक्ति खुराना की इस मूवी को म्यूजिक कंपनी टी सीरीज़ के द्वारा ही इसका निर्माण हो रही है। फिल्म “धोखा अराउंड द कॉर्नर” के डायरेक्टर कूकी गुलाटी है। आर माधवन की ये मूवी सस्पेंस थ्रिलर है। जहां फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होने के बाद । इस मूवी का थीम पोस्टर भी सामने आ चुका है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
गुलशन कुमार की बेटी आर माधवन के साथ फिल्म में आने वाली है नजर
आर माधवन के सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर बनी मूवी का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार करते नजर आ रहे है। यह मूवी “धोखा अराउंड द कॉर्नर” नेक्सट ईयर की स्टार्टिंग में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसके लिए फैंस को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन इस फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कलाकार है। जिन्होंने टॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपना सिक्स कमाया है। ये एक फेमस और सफल अभिनेता के लिस्ट में शामिल है।
Also Read : आर माधवन की बीवी ऐसी की बड़ी बड़ी हेरोइन फ़ैल ,अपनी ही स्टूडेंट से कर ली थी शादी

जिनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वही इस मूवी के अभिनेत्री के बारे में एक्टर आर माधवन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की। “खुशाली कुमार एक ऐसी अभिनेत्री है। जिनकी हम जितनी भी प्रशंसा करे वो काम है ।” आर माधवन और खुशाली कुमार दोनों ने ही अपनी आने वाली टी सीरीज मूवी की टाइम की चिंता करे बिना शूटिंग की है। इस मूवी की शूटिंग कंप्लीट हो जाने के बाद खुशाली कुमार काफी आनंदित और एक्साइटेड है।
खूबसूरती में गुलशन कुमार की बेटी बॉलीवुड हेरोइन को देती है मात
वही हालही में एक बातचीत के दौरान खुशली कुमार ने कहा कि, ‘ यह मेरे लिए बेहद ही खूबसूरत और भावना से भरा हुआ समय है। मेरे लिए करीब एक वर्ष पूर्व स्टार्ट हुई । यह जर्नी फाइनली खुशनुमा और समापन पर आ गई है। कूकी गुलाटी के साथ शूटिंग और अभिनेता आर माधवन, अभिनेता अपारशक्ति तथा अन्य के संग काम कर काफी अच्छा मेहसूस हुआ’। इस मूवी में दर्शन कुमार भी नजर आने वाले है । वही दुसरी तरफ अभिनेता अपारशक्ति ने बोला कि, शूटिंग के अनुभव की जर्नी बेहद अच्छी और रोमांचित थी।
Also Read : R. Madhvan कितनी सम्पति के मलिक है
सभी के संग काम कर काफी अच्छा लगा। अभिनेता आर माधवन और खुशाली कुमार के संग कार्य करना मेरे लिए काफी आनंद की बात है। इस मूवी की कास्ट तथा सभी चीज़ों को खुबसूरती के संग व्यवस्थित रूप से संभालने के लिए निर्देशक कुकी गुलाटी को सलाम । आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म “धोखा अराउंड द कॉर्नर” अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। जिसकी शूटिंग हालही में पूरी हुई है।