नब्बे के दशक में कई ऐसे स्टार रहे है। जिन्होंने अपनी मस्त अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है। जिन्हे लोग आज भी फिल्मों में देखना खूब पसंद करते है। वहीं कुछ ऐसे कलाकार भी रहे है, जो मुख्य कलाकारों के अलावा साइड रोल में नजर आए है। जिनके फिल्मों में होने से उस मूवी की शोभा बढ़ जाती थी। जिनकी मस्त एक्टिंग से लेकर बोलने के अंदाज से लोग उनकी ओर खींचे चले जाते थे। उन्हीं में से एक है मशहूर अदाकारा गुड्डी मारुति। जिन्होंने अपनी कॉमेडियन अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है। जिन्हे लोग फिल्मों में देख कर खुशी से झूम जाते है। गुड्डी मारुति अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसा चुकी हैं। आज हम आपको गुड्डी मारुति की निजी जिंदगी के बारे में बताएंगे। जिसके बारे ने कुछ ही लोग जानते होंगे। गुड्डी मारुति ने फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था।
गुड्डी मारुती पुरानी फिल्मो की थी मशहूर कलाकार
वह 80 के दशक से हिंदी सिनेमा में एक्टिव है , लेकिन पर्दे पर गुड्डी मारुति को असली पहचान नब्बे के दशक की मूवी से मिली है। जिसके बाद से वो इस फिल्म जगत ने अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। बात करे इनके निजी जिंदगी की तो, गुड्डी मारुति के पिता अभिनेता-निर्देशक पिता मारुतिराव परब है। वही गुड्डी का असली नाम ताहिरा परब है। हालांकि, उन्हे गुड्डी नाम से ज्यादा जाना जाता है। दरअसल, मनमोहन देसाई ने उन्हे गुड्डी स्क्रीन नाम दिया। जिसके बाद से ही वो इस नाम से मशहूर हो गई। जहा आज के समय में लोग ताहिरा कम गुड्डी नाम से उन्हे ज्यादा जानते है। गुड्डी मारुति ने अपने करियर की शुरुआत दस साल की उम्र से किया था। उन्होंने फिल्म जान हाजिर है में एक बाल कलाकार का रोल अदा किया था।
सामने आई उनकी अनदेखी तस्वीरे
अपने पिता की मौत के बाद, उन्होंने परिवार का पालन – पोषण करने के लिए अपनी ऐक्टिंग करियर जाती रखा था। जिससे की उनके परिवार का समर्थन हो सके। वही अपनी शारीरिक बनावट के कारण, उन्होंने फिल्मों में कॉमेडी किरदार हासिल कीं और अपना करियर जारी रखा। अपने इस कॉमेडी अंदाज से ही उन्होंने इस फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बात करे इनके फिल्मी करियर की तो, गुड्डी मारुति ने खिलाड़ी, शोला और शबनम, आशिक आवारा, दुल्हे राजा और बीवी नंबर वन जैसी कई मूवीज में काम किया है। गुड्डी मारुति के पति का नाम अशोक है। हालांकि, वो इस फिल्मी दुनिया से दूर है। लेकिन गुड्डी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती है। वही गुड्डी पहले से अब काफी चेंज हो गई है। उन्होंने अपना वेट काफी लॉस किया है। गुड्डी दिखने में काफी खूबसूरत नजर आती है। जिनकी फोटोज देख फैंस जमकर प्यार लुटाते है।
