Breaking News
Govinda Naam Mera Review

Govinda Naam Mera रही साल 2022 की सबसे ख़राब फिल्म ,जानिये कारण

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

Govinda Naam Mera Review : आए दिन कोई ना कोई नई फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देती रहती है। जहा दर्शक कई फिल्मों को देखने के बाद उसकी काफी तारीफ करते तो वही कुछ को देख वो अपना टाईम और पैसा बर्बाद करना समझते है। ऐसा ही इन दिनों कुछ फिल्मे रिलीज हुई है जिसे देखने के बाद दर्शको द्वारा उसे ज्यादा पसंद नहीं किया गया है। वही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज फिल्म “गोविंदा नाम मेरा” शशांक खेतान द्वारा डायरेक्ट की गई है।

फिल्म का नाम नहीं आया दर्शको को पसंद 

इस मूवी में एक गंजे फाइट मास्टर की अवैध मैरिज एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर से होती हुई दर्शायी गई है। जहा इस फिल्म को देखने के बाद आप पूर्ण मनोरंजन पा सकते है। वही इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन का उतना अच्छा समय नहीं चल रहा है। जहा उम्मीद थी कुछ बेहतरीन की तो इस फिल्म ने पूरी कसर निकाल दी है। आगे हम आपको इस फिल्म से संबंधित जानकारी विस्तार से बताएंगे।

Govinda net worth : कितनी सम्पति के मालिक है गोविंदा

धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म “ब्रह्मास्त्र” को छोड़ अन्य फिल्मों ने उतना कमाल नहीं दिखाया है। बात करे “गोविंदा नाम मेरा” धर्मा प्रोडक्शंस की साल की दूसरी फिल्म है । जिसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया। जो फूल एंटरटेनिंग मूवी है। इस फिल्म में “धड़क” फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर चुकी अभिनेत्री जान्हवी कपूर को ऑफर आया था।

 

लेकिन इनके बाद इस मूवी में कियारा आडवाणी ने किरदार निभाया। तो वही दूसरी तरफ अभिनेता विक्की कौशल ने इस फिल्म में अपना किरदार निभाया है। हालांकि, इससे पहले इस फिल्म में अभिनेता का किरदार निभाने के लिए वरुण धवन को ऑफर किया गया था। लेकिन उन्हे इस फिल्म की कहानी में रुचि नहीं आई। जिसके बाद निर्देशक शशांक खेतान को नया हीरो विक्की कौशल मिल गया।

इस फिल्म को मिला 2022 की सबसे ख़राब फिल्म का टैग 



बात करे इस फिल्म ” गोविंदा नाम मेरा” की तो इसमें अभिनेता विक्की कौशल कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के असिस्टेंट बने हैं और नाम है गोविंदा। उनकी मदर एक मशहूर फाइट मास्टर की लवर थी। फाइट मास्टर की विधिवत शादी जिस औरत से हुई उसके भी एक बेटा है। फिल्म शुरू होने पहले ही निर्देशक शशांक खेतान बता चुके है कि, स्टोरी काल्पनिक है। जहा दोनों बेटों के मध्य झगड़ा एक घर को लेकर होता है। जिसकी मार्केट में रेट 150 करोड़ रुपये है।

YouTube video

गोविंदा की छोटी भांजी की खूबसूरती देख कर लोग बोले अब तक कहा छुपा रखा था

गोविंदा की मदर काफी ड्रामेबाज रहती है। जहा वो अपाहिज होने का अभिनय कर सभी से दिलासा इक्कठा करती रहती है। और वही उनका पुत्र अपनी प्रेमिका के संग प्यार इक्कठा करने में लगा हुआ है। फिर कहानी आगे रुख लेती है और एक मर्डर होता दिखाया जाता है और घर का सौदा होता है। वही इन सबके मध्य म्यूजिक वीडियो और कुछ गाने भी होते हैं। वही इस फिल्म में शुरू से अंत तक कुछ थोड़े बहुत मनोरंजन भी देखने को मिलते रहते है। बता दे कि, इस मूवी में विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और किया आडवाणी है। जहा इनकी एक्टिंग को भी दर्शको के द्वारा उतना पसंद नहीं किया गया।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे