Breaking News
gadar 2 release date
gadar 2 release date

सनी देओल की Gadar 2 आने से पहले ही फिल्म की फोटो और विडिओ हो गयी वायरल

Gadar 2 release date : दोस्तों  काफी समय पहले एक फिल्म आई थी जिसका नाम ग़दर था, इस फिल्म में सनी देओल ने जो किरदार निभाया था उसे लोगों ने काफी पसंद किया था. यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के ऊपर बनाई गई थी, और सनी देओल के साथ जिस अभिनेत्री ने काम किया था, उसका नाम अमीषा पटेल था. इस फिल्म में उन्होंने  सकीना का किरदार निभाया था गदर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. और काफी समय से मांग हो रही थी कि इस फिल्म का सीक्वल बनाया जाए, कहा जा रहा है कि गदर फिल्म का रीमिक्स अभी बन रहा है फिल्म की शूटिंग चल रही है उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

अमीषा पटेल गदर 2 कर रही है काम

अमीषा पटेल के गदर फिल्म काफी मशहूर हुई थी, लेकिन उसके बाद वह बड़े पर्दे से काफी दिनों के लिए गायब हो गई थी. लेकिन अब यह सुनने में आ रहा है कि ग़दर फिल्म का एक पार्ट और बन रहा है. और इस फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है लोगों को भी इंतजार है गदर 2 का.

Sunny deol net worth : ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल कितनी सम्पति के मालिक है

gadar

इसलिए भी गदर 2 इंतजार कर रहे हैं क्योंकि वह जानना चाहते हैं कि गदर फिल्म सकीना और सनी देओल के साथ आगे क्या हुआ था. फिल्म की शूटिंग तो चल ही रही है साथ-साथ फिल्म से संबंधित कुछ फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इन फोटो में सनी देओल और अमीषा पटेल को किरदारों में देखा जा सकता है.

 

लोगों को इंतजार है गदर 2 का

सोशल मीडिया पर इन दोनों कलाकारों की जो फोटो वायरल हो रही है, उसको देखकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई है. अमीषा पटेल की फोटो और वीडियो ही सामने आई है जिसमें वह काफी बोल्ड अंदाज में फिल्म में काम कर रही है.

gadar1

आपको बताते अमीषा पटेल का एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसके बारे में लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. लेकिन अमीषा पटेल इस वीडियो के बारे में सफाई देती हुई नजर आ रही है. और कह रही है यह मेरे दोस्त के साथ का वीडियो है इसको गलत ना समझा जाए.

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.