प्रभु देवा भारत के एक जाने-माने कोरियोग्राफर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता है. उन्हें भारतीय माइकल जैक्सन के नाम से जाना जाता है. उनका जन्म 3 अप्रैल को हुआ था और यह कर्नाटक राज्य के मैसूर में जन्मे है. आज की इस लेख में हम आपको प्रभु देवा के परिवार के बारे में बताने जा रहे है.

प्रभु देवा एक लिंगायत हिंदू परिवार में जन्मे हैं और इनके पिता और मुगुर सुंदर दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने कोरियोग्राफर रह चुके हैं. इनकी मां का नाम महादेवम्मा है. और इनके दो भाई हैं जिनका नाम राजू सुंदरम और नागेंद्र प्रसाद है. इनके दोनों ही भाई कोरियोग्राफर है.
रिपोर्ट के अनुसार प्रभु देवा अपनी को-डांसर रामलथ के साथ रिलेशनशिप में थे. ये दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे और उन्होंने 1995 में चुपके से शादी कर ली. आपको बता दें रामलथ एक मुस्लिम महिला थी और शादी करने के लिए उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया. और उसके बाद उन्होंने अपने नाम को भी बदल दिया और रामलथ से अपना नाम लता रख लिया. लेकिन 2 जुलाई 2010 को इन दोनों का तलाक हो गया. उनके बच्चों की बात करें तो प्रभु देवा और रामलथ के तीन बेटे हैं जिनका नाम विशाल, ऋषि राघवेंद्र देवा और अधित देवा है.

प्रभु देवा के बड़े बेटे विशाल एक लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे और साल 2008 में उनकी मृत्यु हो गई. अपने तलाक के बाद प्रभु देवा नयनतारा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे. 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद यह दोनों कपल अलग हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक प्रभु देवा नयनतारा से शादी करने के लिए तैयार नहीं थे और इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया.
प्रभु देवा को कोरियोग्राफर बनने की प्रेरणा अपने पिता से मिली. तो इसलिए उन्होंने अपने पिता के असिस्टेंट के रूप में काम करना शुरू कर दिया और फिल्मों के सेट पर उनका साथ देने लगे. प्रभु देवा ने अपना करियर एक तमिल फिल्म वेत्री वीजा से जो साल 1989 में आयी एक कोरियोग्राफर के रूप में शुरू किया. Also Read : श्री देवी की भांजी को देख लिया तो आपको केटरीना कैफ को देखने का मन नहीं करेंगा
प्रभु देवा 100 से ज्यादा हिंदी और रीजनल फिल्मों में एक कोरियोग्राफर के रूप में काम कर चुके हैं. उनके कुछ प्रसिद्ध गाने उर्वशी उर्वशी, मुकाबला मुकाबला और के सिरा सिरा हैं. प्रभु देवा कई सारी हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं. एक अभिनेता के रूप में उनकी कुछ फिल्में लक्ष्मी, एबीसीडी, स्ट्रीट डांसर, पोन मैनिकावेल है. प्रभु देवा ने निर्देशन में भी अपना हाथ आजमाया और उन्होंने कुछ फिल्मों शंकरदादा ज़िंदाबाद, रमैया वस्तावैया, दबंग 3 और वांटेड जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. Also Read : मशहूर डांसर प्रभु देवा इस एक्ट्रेस के प्यार में पाई पाई को हो गए थे मोहताज