टेलीविज़न शो “बिग बॉस सीजन 16” इन दिनो काफी सुर्खियो में बना हुआ है। इस शो में इन दिनो पारिवारिक सप्ताह देखने को मिल रहा है। जिसकी एक वीडियो सामने आई है। जिसमे देखा जा सकता प्रतियोगी साजिद खान की बहन फराह खान भी नजर आने वाली है। फराह खान और साजिद खान के इस प्रोमो विडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैला हुआ है। इस वायरल हो रहे विडियो में देखा जा सकता दोनो भाई बहन का एक खूबसूरत रिश्ता साफ नजर आ रहा है। दोनों एक-दूसरे को देखकर फूट-फूटकर रोने लगते हैं। उनकी इस विडियो को लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
फराह ने कहा मुझे और तीन भाई मिल गए
फराह खान शो में एंट्री लेते ही अपने भाई साजिद खान को गले लगाती दिखती है। जिसके बाद वो बोलती हुई दिखती है बहुत अच्छा खेल रहे हैं और उनकी मां उन पर बहुत गर्व महसूस कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने शिव ठाकरे , एमसी स्टेन और अब्दू रोजिक पर भी खूब प्यार लुटाया और कहा कि उन्हें तीन और ब्रदर मिल गए है। फराह खान यह भी बोलती हुई नजर आती है कि, साजिद बहुत भाग्यशाली जिन्हे शिव, एमसी स्टेन और अब्दू रोजीक जैसी मंडली मिली है।
फराह खान और साजिद खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे प्यार भाई-बहन के तौर पर जाने जाते है। दोनों ने साथ में हर फेज को पार किया है। दोनो भाई – बहन अपनी जिंदगी में जीरो से स्टार्ट की और कड़ी मेहनत के बाद आज के समय में वो दोनो एक मशहूर फिल्म निर्देशक के तौर पर जाने जाते है। फराह खान सोशल मीडिया पर भाई साजिद के साथ ज्यादा पोस्ट भले ही साझा ना करती हो, लेकिन भाई के साथ उनका बॉन्ड किसी से छुपा हुआ नहीं है। साल 2018 में फराह खान ने अपने भाई के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की थी। जिसमें दोनो के भाई बहन का प्यार साफ झलक रहा था। वही इस पोस्ट को साझा करने के बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “मैं और मेरा भाई। जब तक हम नहीं मिलते हैं, हम नॉर्मल रहते हैं।”
साजिद खान और उनकी बहन फराह खान के लिए वो समय काफी कठिन था। जब साजिद पर “मिटू” के तहत कई अभिनेत्रियों ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। जहा एक साल के लिए साजिद खान को फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया था। वही उनके परिवार को भी खूब आलोचना का सामना करना पड़ा था। इन आरोपों के बाद फराह खान ने पोस्ट भी साझा किया था। जिसमे लिखा था कि, “यह मेरे परिवार के लिए दुखी कर देने वाला वक्त है। हमें बहुत ही कठिन मुद्दों पर कार्य करना है । यदि मेरे ब्रदर ने इस तरह का बर्ताव किया है तो उसके पास प्रायश्चित करने के लिए बहुत कुछ है। मैं किसी भी तरह से इस व्यवहार का समर्थन नहीं करती हूं और मैं उस स्त्री का सपोर्ट करती हूं, जिसे चोट पहुंची है”। हालांकि, उसके बाद सब कुछ ठीक हो गया था। जहा आज वर्तमान समय में साजिद खान बिग बॉस सीजन 16 में अपना गेम खेलते नजर आ रहे है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .