दोस्तों बचपन में आपने भुत प्रेतों की तो काफी सारी कहानियाँ अपने दादा दादी से सुनी होगी लेकिन क्या आपने किसी ऐसे गाँव के बारे में सूना है जहाँ लाल जोड़ा पहनते ही दुल्हन गायब हो जाती है. आज हम आपको एक ऐसे गाँव की कहानी बताने वाले है जिसे पढकर आपकी रूह काँप जाएगी. इससे पहले भले ही आपने ऐसी कहानियां फिल्मो या सीरियल में देखी होगी लेकिन हकीकत में भी ऐसा हो सकता है ये आप आज जान पाएंगे. तो आइये जानते है एक ऐसे गाँव की कहानी जहाँ दुल्हन की मौत हो जाती है जब वह लाल जोड़ा पहनती है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
शैतान उठा ले जाता था दुल्हन
एक गाँव था जहाँ जब भी लडकी दुल्हन बनी उसे कोई शैतान उठाकर ले गया. उसके बाद उस लडकी के साथ क्या हुआ ये कोई नही जान पाया. वो शैतान गाँव में किसी लडकी की डोली नही उठने देता था और जैसे ही किसी लडकी को लाल जोड़े में देखता उसे उठा लेता था. ये कहानी शायद आपको जानी पहचानी लग रही होगी. या फिर आपने इसे किसी फिल्म में देखा होगा तो आपका यकीन सही है.

क्योंकि ऐसी कहानियां सच में तो नही होती लेकिन हाँ रील लाइफ में जरुर होती है. ये कहानी उसी फिल्म की है जिसे आपने साल 1979 में देखा होगा या फिर बाद में देखा होगा. फिल्म का नाम है जानी दुश्मन जोकि साल 1979 में रिलीज हुई थी. इसी फिल्म की कहानी का जिक्र हमने किया है. फिल्म की कहानी में ज्वाला नाम का एक शख्स होता है जो शादी के दिन मर जाता है. जब उसकी शादी होती है तो उसकी पत्नी उसे दूध में जहर मिलाकर दे देती है जिसके बाद वह शैतान बन जाता है.
जब दुल्हे के शरीर में समा गया शैतान
शैतान बनते ही उसे हर लाल जोड़े वाली लडकी से नफरत हो जाती है और वह गाँव की हर दुल्हन को उठाने लग जाता है. एक के बाद एक करके उस गाँव की सभी दुल्हने गायब हो जाती है और लोग हैरान रह जाते है आखिर ये क्या हो रहा है. आखिर में एक दुल्हा ज्वाला प्रसाद के साथ लड़ाई करता है लेकिन यहाँ ज्वाला का शरीर छोडकर शैतान उस दुल्हे के शरीर में दाखिल हो जाता है.
गाँव वाले ये समझ भी नही पाते कि दुल्हे के रूप में वही शैतान है जिसने सभी दुल्हनो को उठाया था. ये फिल्म उस जमाने की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाती है. फिल्म की कहानी के साथ इस एक गाना भी काफी ज्यादा हिट हुआ था जिसके बोले थे ” चलो रे डोली उठाओ “. फिल्म में जीतेंद्र, सुनील दत्त, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, रीना रॉय, नीतू सिंह , शक्ति कपूर और अमरीश पूरी जैसे कई सुपरस्टार थे. जिनकी वजह से ये फिल्म सुपरहिट रही थी.