Ranbir Kapoor: करीना कपूर का चैट शो ‘What Women Want’ इन दिनों छाया हुआ हैं. हाल ही में इस शो में रणबीर कपूर मेहमान बनकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर के आलावा अपनी पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात की. बातचीत के दौरान सबसे दिलचस्प मोड़ तब आया तब रणबीर ने उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेन्स पर सवाल किया गया.
रणबीर कपूर को नहीं पसंद हैं उर्फी जावेद का पहनावा

कजिन करीना के शो में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कहा कि उन्हें उर्फी का फैशन बिल्कुल पसंद नहीं हैं. दरअसल शो में करीना ने कई सेलेब्स की फोटोज दिखाई और रणबीर से पूछा कि उन्हें इसका फैशन सेन्स अच्छा लगता हैं या खराब. लेकिन मजेदार बात ये हैं कि इन स्टार्स की फोटो छुपाई हुई थी.
उर्फी के फैशन सेन्स पर Ranbir Kapoor ने किया कमेंट

करीना कपूर ने अपने शो में उर्फी जावेद की फोटो दिखाई. जिसके जवाब में कहा कि ये उर्फी हैं?. फिर करीना ने हां में जवाब दिया. इसके बाद रणबीर ने कहा, ‘मैं इस तरह के फैशन को पसंद नहीं करता हूँ लेकिन मुझे लगता हैं कि हम आज ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां पर आप खुद को लेकर सजग है तो फिर कोई दिक्कत नहीं हैं.’
इसके बाद करीना ने उर्फी के फैशन सेन्स के बारे में पूछा कि गुड टेस्ट या बेड टेस्ट?. इसके जवाब में रणबीर कपूर ने कहा, ‘बैड टेस्ट’. उर्फी के आलावा रणबीर कपूर ने बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के फैशन सेन्स की खबर तारीफ की.
रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म के कारण लाइमलाइट में हैं. इससे पहले वह आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट-1 शिव’ में नजर आए थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी.