Disha Vakani B-Grade Film: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल वर्तमान में देश के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल में से एक हैं. साल 2008 से ये धारावाहिक टेलीकास्ट हो रहा हैं और लोगों को खूब मनोरंजन कर रहा हैं. हालाँकि बीतें कुछ सालों से शो के कई स्टार्स सीरियल छोड़कर जा चुके हैं. आज इस लेख में हम सीरियल की सबसे फेमस किरदारों में से एक दयाबेन उर्फ़ दिशा वकानी के बारे में जानेगे.
दयाबेन (Disha Vakani) एक समय तारक मेहता शो की सबसे फेमस किरदार हुआ करती थी लेकिन अब वह शो छोड़कर जा चुकी हैं और पिछले पांच सालों से शो के मेकर्स उन्हें रिप्लेस नहीं कर पाए हैं.
तारक मेहता शो से दिशा वकानी को मिली फेम

दिशा वकानी एक दमदार अभिनेत्री हैं और अब तक कई फिल्मों और सीरियल में काम कर चुक हैं लेकिन उन्हें जितनी फेम तारक मेहता शो से मिली हैं, उतनी अन्य किसी सीरियल से नहीं मिली हैं. इस सीरियल से पहले दिशा ने फिल्मों में कई छोटे-मोटे रोल किए हैं.
तारक मेहता शो की दयाबेन ने ने फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ में एक नौकरानी का किरदार निभाया था. प्रियंका चोपड़ा और हरमन बवेजा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके आलावा वह जोधा अकबर फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में उन्होंने जोधा बनी ऐश्वर्या राय की दासी का किरदार निभाया था.
बी-ग्रेड फिल्मों में कर चुकी हैं काम (Disha Vakani B-Grade Film)

दिशा वकानी वर्तमान में एक दमदार अभिनेत्री मानी जाती हैं. हालाँकि करियर की शुरुआत उन्होंने साल 1997 में बी-ग्रेड फिल्म (Disha Vakani B-Grade Film) ‘कमसिन : द अनटच्ड’ से की थी. इस फिल्म में उन्होंने कई इंटीमेट सीन्स किए थे. दरअसल तारक मेहता सीरियल से पहले लोग उन्हें इस फिल्म की जगह से जानते थे. बता दे साल 2007 में दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल छोड़ दिया हैं.