Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा इन दिनों खुद से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दरअसल इस अदाकारा ने सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान से शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी हैं. शादी के 19 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था लेकिन फिर भी अपने बेटे की परवरिश एक साथ कर रहे हैं. इसी बीच मलाइका हाल ही में अपने नाम से आगे से खान सरनेम हटाने को लेकर खुलकर बात की.
खान सरनेम Malaika Arora ने क्यों हटाया?

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया कि कैसे लोग उनकी सफलता को खान परिवार से जोड़ते हैं. मलाइका अरोड़ा ने कहा, “इससे मेरी लाइफ को काफी फायदा हुआ लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं इस फैक्ट पर यह नहीं कह सकती कि मेरा एक फेमस सरनेम था. मुझे नहीं लगता कि वह मेरी लाइफ में वह सब कुछ था जो मैं करना चाहती थी. इसने मेरे लिए बहुत सारे दरवाजे खोल दिए लेकिन मुझे लगता है कि आखिर में मुझे अपने मैरिड सरनेम के बावजूद काम करना होगा.”
आगे उन्होंने कहा कि “मुझे खुद को साबित करने के किए कड़ी मेहनत करनी पड़ी और अपनी लाइफ के प्रत्येक दिन खुद को साबित करना पड़ा और जिस दिन मेरा सरनेम हट गया और मैंने फिर अपने मायके का सरनेम यूज़ किया. तब भी मैंने काम करना जारी रखा.”
View this post on Instagram
मलाइका ने ये बताया कि उनके आसपास के लोगों ने उन्हें चेतावनी दी कि खान सरनेम को हटाना एक गलती होगी. उन्होंने कहा कि खान परिवार के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है, लेकिन वह अपने दम पर खड़ा होना चाहती हैं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने आगे कहा, “मेरे पास बहुत से लोग थे जिन्होंने मुझे बताया कि मैं खान सरनेम छोड़ने की बड़ी गलती करती जा रही हूँ. बहुत सारे लोग मुझसे कहते हैं कि ‘आपको सरनेम के महत्व का एहसास नहीं है.’ मैं अपने पूर्व ससुराल वालों और पूर्व परिवार का काफी सम्मान करती हूं, उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है. मेरा एक बच्चा है, और मैं परिवार का हिस्सा रही हूं, लेकिन मेरे लिए, मुझे अपने पैरों पर खड़े होने की जरूरत थी.”