Breaking News
dharmender farming
dharmender farming

हेमामालिनी के चक्कर में धरमेंदर का हुआ बुरा हाल ,खेत के खेती करते हुए आये नजर

बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिसको हर कोई बहुत प्यार करता है, और यह कोई नहीं मैचों मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र(Dharmender) पाजी है. उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता से हर किसी के दिल पर राज किया है, और हमारी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत ही बढ़िया फिल्में दी हैं धर्मेंद्र अब काफी बूढ़े हो चुके हैं. लेकिन अभी वह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं धर्मेंद्र आजकल दुनियादारी से दूर अपने फार्म हाउस पर रहते है  और उनके साथ उनके फार्म हाउस पर उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी(Hema Malini) भी रहती है. वह फार्म हाउस पर रहकर खेती भी करते हैं जिस अंदाज में रहते हैं उसे देखकर लोगों उनकी बहुत तारीफ करते हैं.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

खेत में खेती करते हुए नजर धर्मेंद्र

बॉलीवुड में ज्यादातर सितारे आलीशान जिंदगी जीने में विश्वास रखते हैं, लेकिन इससे अलग धर्मेंद्र आलीशान जिंदगी छोड़कर अपने फार्म हाउस पर अपना समय गुजार रहे हैं. उन्होंने कम से कम 30 से 40 साल बॉलीवुड को दिए हैं लेकिन फिलहाल वह अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के साथ अपने फार्म हाउस पर मस्ती करते हुए नजर आते हैं.

20 सालो बाद दिखी धरमेंदर की पत्नी प्रकाश कौर ,सालो बाद दिखती है ऐसी

dharam

आपको तो पता ही है जिनके पास पैसा होता  है, वह आलीशान जीवन जीने में ही अपनी भलाई समझते हैं लेकिन धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस पर फलों और सब्जियों की खेती करते हुए नजर आते हैं और इसमें उनका साथ देती है हेमा मालिनी.

धर्मेंद्र के साथ नजर आई हेमा मालिनी

इंडस्ट्री के सुपरमैन धर्मेंद्र आजकल अपना समय अपने खेतों पर बिताना पसंद करते हैं ,और जो काम वो अपने खेतों में करते हैं उसकी वह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी डालते हैं. एक तस्वीर में वह अपने खेत में उगाई हुई सब्जी और फलों को दिखाते हुए कहते हैं की ऑर्गेनिक सब्जी उगाने का अपना ही मजा है.

Hema malini niece : हेमा मालिनी की भतीजी को देख लिया तो आप कहोंगे की ये स्वर्ग की अप्सरा है

YouTube video

एक विडियो में वो बोल रहे है की अपनी उगाई सब्जी और फल खाने का अलग ही मजा है, साथ में उनके हेमा मालिनी भी फोटो में दिखाई देती है. उन्होंने इसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड की है जिसे देखकर उनके चाहने वाले उनको बहुत पसंद करते हैं और मजा लेते हैं .वह दूसरों को मिसाल भी देना चाहते हैं कि पैसा आने पर संस्कार नहीं भूलना चाहिए और अपनी धरती से और जमीन से जुड़ा रहना चाहिए.

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.