गोपी बहू से घर – घर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी शादी के बंधन में बंध गई है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर उन्होंने साझा कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी दुल्हन बनी हुई बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उनकी इस तस्वीर को देख फैंस सहित सभी सेलेब्स उन्हे शादी की बधाईयां देते नजर आ रहे है। वही इन सबमें हैरानी की बात ये भी है कि, देवोलीना ने अपने जीवनसाथी को काफी सिक्रेट रखा था। लेकिन अब अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर सबको हैरान कर दिया है। जो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
टीवी की संस्कारी बहु ने रचाई शादी
टेलिविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भटाचार्जी इस इंडस्ट्री के फेमस कलाकार है। जिन्होंने “साथ निभाना साथिया” सीरियल में काम कर सबकी पसंदिता अभिनेत्री में से एक हो गई है। वही इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो इनसे बेहद प्यार करती है। वही इन्हे शादी के जोड़े में देख फैंस काफी हैरान नजर आ रहे है। हालांकि, इनके शादी के चर्चे काफी दिनो से हो रहे थे। लेकिन शादी की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई थी। अब ऐसे में उन्हें शादी के जोड़े में देख फैंस काफी चौक गए है। जहा कई बार फैंस को ये भी लगा की वो अपने दोस्त विशाल सिंह के साथ रिलेशनशिप में है।
वायरल हुई मधुबाला की भांजी की तस्वीरे, खूबसूरती में देती है परवीज ऐश्वर्या को भी मात
और उनसे ही शादी करेंगी, लेकिन बाद में दोनों ने क्लियर किया की वो सिर्फ एक अच्छे मित्र है। जहा इनकी शादी की विडियो में भी देखा जा सकता विशाल कई जगह नजर आ रहे है। अब ऐसे में आपके मन में भी यही सवाल आता होगा कि आखिर देवोलीना ने किसे अपना हमसफ़र बनाया है। और अपने हमसफर को इतना सिक्रेट क्यों रखा था? कई सारे सवाल आपके मनो में आते होंगे। जिसके बारे में आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कौन देवोलीना के जीवनसाथी है।
अपने ही कोच संग ले ले लिए सात फेरे
37 साल की हो चुकी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी रचा ली है। देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग साथ फेरे लिए है। जहा शादी की फोटोज और विडियोज साझा कर सबको सरप्राइज कर दिया है। उनकी शादी की फोटो देख सभी उन्हे ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं देते नजर आ रहे है। वही अपने हसबेंड के साथ की तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा कि, ” हां मैं प्राउड से बोल सकती हूं मैं शोनू की हो गई, चिराग लेकर भी ढूंढ़ती तो आपके जैसा हमसफर नहीं मिलता।

ये 7 बॉलीवुड एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान ही हो गयी थे प्रेग्नेंट
तुम मेरे सभी दुःख दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हो। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं शोनू। ढेर सारा प्रेम आप सभी को, हमें अपनी दुआओं में याद रखियेगा और आशीर्वाद दीजिएगा।” उनके इस पोस्ट को देखने के बाद सभी देवोलीना को और उनके पति को शादी की बधाईयां देते नजर आ रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, देवोलीना के हसबैंड शाहनवाज शेख एक जीम इंस्ट्रक्टर है। जिसे उन्होंने अपना जीवनसाथी बना लिया है। वहीं कपल को साथ देख फैंस भी जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे है।