बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। जहा कभी किसी कलाकार की निजी जिंदगी को लेकर बात सामने आती । तो कभी उनकी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबर समाने आती है। लेकिन इस बार हिन्दी सिनेमा जगत के फेमस कलाकार की मूवी को लेकर खबर समाने आई है।जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, अभिनेता शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म “पठान” को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। जिसे लेकर इन दिनो शाहरुख और दिपिका चर्चा का विषय बने हुए है। हालही में इस मूवी का फर्स्ट सॉन्ग “बेशरम रंग” रिलीज हुआ है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
दीपिका पादुकोण की नयी फिल्म आई लोगो के निशाने में
जिसके आने के बाद वो ट्रोल का शिकार हो गए है। क्योंकि, इस गाने में आभिनेत्री दीपिका पादुकोण के “भगवा” बिकिनी पर काफी विवाद हो रहा है। जो थमने का नाम नहीं ले रहा है । तो दूसरी ओर यूजर्स इस फिल्म को सोशल मीडिया पर बायकॉट कर रहे है। इन सबके बीच इंटरनेट पर बेशरम रंग का न्यू वर्जन आग की तरह फ़ैला हुआ है । जिसे देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि यह सॉन्ग का संस्कारी वर्जन है।
Top 10 Safest cars with highest Global NCAP rating in India
सोशल मीडिया पर बेशरम रंग पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स अपनी – अपनी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे है। जहा कोई इस सॉन्ग को संस्कारी वर्जन बता रहा है , तो वही वीडियो में मौजूद लड़के की प्रशंसा कर रहा है । वायरल हो रहे इस विडियो में देखा जा सकता एक लड़के को बेशरम रंग में कई अदाओं दिख रहा है । वीडियो में इस लड़के का अंदाज और अदा काफी दिलचस्प है। जहा लड़के को दीपिका पादुकोण के मूव्ज को रिक्रिएट करते देखा जा सकता है।
वही इस विडियो में इस लड़के के अलावा और भी लड़के नजर आ रहे है। जो उसके संग डांस करते दिख रहे है। इस विडियो में देखा जा सकता ये लड़का कभी लूंगी में दिख रहा , तो कभी अंडरगार्मेंट में नजर आ रहा है। इस लड़के की इस अदा को देख लोग मजे लेते दिख रहे है। जहा सोशल मीडिया पर मिम्म की दुनिया में बेशरम कलर का न्यू वर्जन आग की तरह फ़ैला हुआ है। यूजर्स इसे देख अपनी हसीं नहीं काबू कर पा रहे है। और कई मजेदार प्रतिक्रिया देते दिख रहे है।
A new version of “Besharam Rang” is released, so no one’s sentiments are hurt. pic.twitter.com/cxnFjKUnOX
— Narundar (@NarundarM) December 15, 2022
वही दूसरी तरफ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण “बेशरम रंग” में अपने बोल्ड लुक को लेकर ट्रोलर्स का शिकार बनी हुई है। जहा इस सॉन्ग के रिलीज होने के बाद लोग उन्हें काफी ट्रोल करते नजर आ रहे है। खासकर अभिनेत्री की भगवा कलर की बिकिनी जो ट्रॉलर्स सहित कई दलों के निशाने पर है। लोग इसे गलत बता रहे तथा इसे लेकर हर तरफ काफी हंगामा मचा हुआ है। हालांकि, बॉलीवुड इंडस्ट्री इस गाने के सपोर्ट में है , जहा कई सेलेब्स इस सॉन्ग की प्रशंसा कर चुके है।