Priyanka Chopra : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक ऐसा ब्यान दिया हैं. जिससे फिल्म इंडस्ट्री में मानों भूचाल आ गया हैं. दरअसल उन्होंने बॉलीवुड में उनके खिलाफ गुटबाजी और नजरंदाज़ करने का आरोप लगाया हैं. इस ब्यान के बाद से इंडस्ट्री के कई सेलेब्स उनके समर्थन आ गए हैं. दरअसल फैन्स इस बात से काफी हैरान हैं कि इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा जैसी बड़ी स्टार के साथ अगर ऐसा होता हैं तो न्यूकमर्स और जो आउटसाइडर्स के साथ क्या-क्या होता होगा.
प्रियंका के सनसनीखेज खुलासे के बाद कंगना रनौत उनके समर्थन में आई हैं और उन्होंने मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर पर उन्हें बैन करने का आरोप लगाया. इसके आलावा द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एडिटर-फिल्ममेकर अपूर्व असरानी ने भी इस पर अपनी राय दी हैं.
जानिए Priyanka Chopra ने क्या कहा

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि वह बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड क्यों गई. प्रियंका ने खुलासा किया कि उनके खिलाफ बॉलीवुड में राजनीति होने लगी थी. उन्हें बॉलीवुड में मनचाहा काम नहीं मिल रहा था और उन्हें लगातार साइडलाइन किया जाने लगा था. जिससे ऐसी नौबत आ गई थी कि वह बॉलीवुड से भागने का रास्ता ढूंढने लगी थीं. ऐसे में जब हॉलीवुड से ऑफर आया तो वह बिना किसी देरी के वहां चली गई. बता दे प्रियंका ने अमेरिकन पॉप स्टार निक जोनस की हैं और वर्तमान में विदेश में ही बस गई हैं.
सुने Priyanka Chopra ने क्या कहा
Listen to Priyanka Chopra exposing Bollywood Mafia- the reason why she moved from Bollywood to Hollywood : I was being pushed into a corner in the industry, people were not casting me #PriyankaChopra pic.twitter.com/h7jnTs3Pe2
— Rosy (@rose_k01) March 28, 2023
प्रियंका चोपड़ा के खुलासे के बाद कंगना रनौत ने करण जौहर को आड़े हाथ लिया हैं और उन्होंने दावा किया कि करण ने प्रियंका चोपड़ा को बैन कर दिया था. उन्होंने ये भी कहा कि प्रियंका को इतना हैरस किया गया कि वह बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड की ओर जाने के लिए मजबूर हो गई.
कंगना रनौत के आलावा द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी प्रियंका के मुद्दे पर प्रतिक्रियाए देते हुए कहा, कि “जब फिल्म इंडस्ट्री में बड़े लोग बुली करते हैं, दबंगई करते हैं तो कुछ उनके आगे घुटने टेक देते हैं, कुछ सरेंडर कर देते हैं. कुछ हिम्मत हारकर सब छोड़ देते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो ड्रग्स लेने लगते हैं तो कुछ अपनी जान भी गंवा देते हैं. बुली करने वाले लोगों के इस गैंग को हरा पाना या इससे लड़ना असंभव है. बहुत ही कम ऐसे हैं जो क्विट करके अपनी सफलता की अलग दुनिया बनाते हैं और वही रियल लाइफ स्टार्स होते हैं.’ ALSO READ : प्रियंका चोपड़ा दे रही है अपनी बेटी को दुनिया भर की सुख सुविधाए ,अनदेखी तस्वीरे आई सामने
When big bullies bully, some kneel down, some surrender, some give up and leave, some take drugs, few have lost life too. Against this ‘impossible to defeat’ gang of bullies, very very few quit and make their own universe of success. Those are the real life stars. https://t.co/TArOEtzwPY
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 28, 2023
एडिटर और फिल्म निर्माता अपूर्व असरानी ने भी प्रियंका को सपोर्ट किया और कहा कि प्रियंका की जीत हुई हैं वरना उनका हाल ही सुशांत सिंह जैसा ही होता हैं. अपूर्व ने ट्वीट द्वारा कहा,
“आखिरकार प्रियंका चोपड़ा उस चीज का खुलासा किया, जिसके बारे में सभी जानते थे, लेकिन कभी किसी ने इस पर कुछ नहीं कहा. न तो उदारवादी लोगों ने और ना ही नारीवादी लोगों ने. वो उन लोगों की जय-जयकार करते हैं, जिन्होंने उन्हें (प्रियंका चोपड़ा) को बहिस्कार किया. उन राजाओं की जय-जयकार करते हैं, जिन्होंने अभिनेत्री को बर्बाद कर दिया. प्रियंका का हॉलीवुड जाना उनकी एक बड़ी जीत है. इस बात की खुशी हैं कि उनका हश्र वैसा नहीं हुआ जैसा सुशांत सिंह राजपूत या फिर परवीन बाबी का हुआ था.”
Finally Priyanka Chopra reveals what everyone knew, but said not a word. Not the liberals, not the feminists. They hail those that ostracized her, celebrate the kings that tried to destroy her. It is a massive win that she didn’t end up like Parveen Babi or Sushant Singh Rajput. https://t.co/6R8exdbLiD
— Apurva (@Apurvasrani) March 28, 2023