Brahmastra box office collection : आज कल बॉलीवुड बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है और बॉलीवुड की बहुत ही कम फिल्मे हिट हो रही है ,अभी थोड़े दिन पहले ही रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor ) और आलिया भट्ट (Aalia Bhatt ) की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई है.और इस फिल्म के रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाई करेंगी इस का खेल शुरू हो गया है ,लेकिन आपको ये नहीं पता होगा की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस (Brahmastra box office collection) पर हिट करवाने के लिए गलत खेल भी शुरू हो गया है .आप भी जब इस फिल्म के खेल को सम्झोंगे तो सर पकड़ लोगे की कैसे कोशिश की जा रही है इ फिल्म हिट हो जाये .
क्या है बॉक्स ऑफिस (Brahmastra box office collection) पर हिट कराने का खेल
आपको जैसा पता ही होगा की इस फिल्म में बॉलीवुड के बहुत बड़े बड़े कलाकारों की इज्ज़त दाव पर है जिसमे आलिया भट्ट से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड के खिलाडी है .यही नहीं इस फिल्म में बॉलीवुड के खान शारुख खान का भी रोल है ,ऐसी में बॉलीवुड के बड़े बड़े पंडितो की नजर इस फिल्म पर टिकी हुई है .लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस फिल्म को हिट करवाने के लिए गलत तरीको का इस्तेमाल कर रहे है .

अगर बॉलीवुड एक्टर्स कगना रानौत की माने तो फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को हिट करवाने के लिए इसकी कमाई के बारे में काफी झूठ बोल रहे है .कंगना का कहना है की जो कमाई बताई जा रही है वो बिलकुल ही झूठ है और जो वो ग्रॉस कमाई बता रहे है वो गलत है क्योकि असली कमाई तो नेट कलेक्शन होती है .
जानिये क्या है इस फिल्म की कमाई का असली खेल
अब आपके दिमाग में भी ये बात आ रही होगी की ग्रॉस कलेक्शन और नेट कलेक्शन में क्या फरक है तो आपको बतादे की ग्रॉस कलेक्शन उसको कहते है जो एक फिल्म ने कुल जितनी कमाई की होती है और नेट कलेक्शन उसको कहते है जो कमाई टैक्स और दुसरे खर्चे कट कर बचते है .
अब आपके दिमाग में ये भी घूम रहा होगा की इस फिल्म ने असल में कितनी कमाई की है तो आपको बतादे की इस फिल्म की कमाई मेकर्स ने 225 करोड़ बताई है .लेकिन ये बात आपको समझनी होगी की इस कमाई में उन्होंने खर्चे नहीं निकाले है और जो आकडे वो दे रहे है वो बिक्लुल ही गलत है .