साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भगवान कहें जाने वाले रजनीकांत अब 72 साल के हो गए हैं. इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई हैं. आज भी फैन्स उनकी फिल्मों के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. लेकिन इन सब के बीच आज इस लेख में हम रजनीकांत की फिल्मों की बात नहीं बल्कि उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के बारे में जानेगे.

ऐश्वर्या रजनीकांत इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले उनके घर में चोरी हो गई थी हालाँकि अच्छी बात ये हैं कि चोरी करने वाले पकडे जा चुके हैं. इसके आलावा ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह फिलहाल तलाकशुदा हैं और अपने पिता के साथ ही रहती हैं.
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने एक्टर धनुष से की शादी

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा उर्फ़ धनुष से साल 2004 में शादी की थी. उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन जनवरी 2022 में दोनों का तलाक हो गया था. कहा जाता हैं कि दोनों के तलाक की वजह अभिनेत्री श्रुति हसन और धनुष की नजदीकियां हैं.
It’s all blue and true …
When HE has embraced you .. #annamalaiyar #thiruvannamalaidiaries 😇🙏🏼💙 pic.twitter.com/evnuzA2kRn— Aishwarya Rajinikanth (@ash_rajinikanth) February 9, 2023
ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत हैं लेकिन उन्होंने बतौर एक्ट्रेस कभी भी फिल्मों में हाथ नहीं अजमाया हैं. दरअसल 2003 में उन्होंने बतौर सिंगर डेब्यू किया था. हालाँकि सिंगिंग में उनके ज्यादा सफलता नहीं मिल पायी. इसके बाद उन्होंने 2012 में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया और जल्द ही उनकी फिल्म ‘लाल सलाम’ रिलीज होने वाली हैं.
Feeling full pre #pongal mood and our south vibe on in sari mode 🌾🌻🌞✨ pic.twitter.com/loStD0DJZT
— Aishwarya Rajinikanth (@ash_rajinikanth) January 13, 2023
बता दे रजनीकांत की लाडली बेटी ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत हैं और बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती हैं लेकिन उन्होंने एक्टिंग से दूरियां बना रखी हैं. सोशल मीडिया एक्टिव रहने वाली इस अदाकारा के फैन्स अक्सर उन्हें एक्टिंग करने को कहते हैं लेकिन फिलहाल उनका एक्टिंग का कोई इरादा नहीं हैं.