Bigg Boss 16 Winner : आजकल टीवी पर कोई ऐसा ड्रामा जो आदमी अपने परिवार के साथ बैठकर देख सके, उसका नाम है बिग बॉस 16 बिग बॉस .हर साल कलर्स टीवी पर आता है ,और हर साल इसमें कुछ नया का नया मसाला रहता है .हर किसी का सपना भी होता है बिग बॉस के घर में रहने का, और वहां के एक्सपीरियंस को महसूस करने का बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट भाग लेते हैं. और फिर धीरे-धीरे उनके बेघर होने का वक्त आ जाता है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
बिग बॉस 16 में टीना दत्ता का सफर हुआ खत्म
बिग बॉस में अब तक काफी लोग घर से बेघर हो चुके हैं, लेकिन इस हफ्ते जो कंटेंस्टेंट घर से बेघर हुआ है उसका नाम है टीना दत्ता. इस कंटेस्टेंट ने घरवालों का नाक में दम कर दिया था, लेकिन दर्शकों का तो काफी मनोरंजन किया टीना दत्ता से बाहर जाने के बाद घर के सारे समीकरण बदल गए. और उनकी सहेली प्रियंका चाहर चौधरी अब अकेली रह गई.
Bigg Boss 16: सलमान गलती से कर बेठे अपना फार्म हाउस भारती के बेटे के नाम ,ये है पूरा मामला

लेकिन दूसरी तरफ टीना दत्ता घर आने के बाद काफी खुश है, उन्होंने घर से बाहर आने के बाद हमारी टीम को कुछ ऐसे हिंट दिए जिससे हमें यह पता लगा कि इस बार बिग बॉस विनर कौन होगा.
यह होगा बिग बॉस 16 का विनर
बिग बॉस के घर में कुछ लोग आपस में टीम बनाकर रहते हैं ,और बिग बॉस के घर में टीना दत्ता और प्रियंका चाहर की खास जोड़ी थी. और प्रियंका चाहर के बारे में यह कहा जाता है, कि वह जिसके भी साथ लगती है वह घर से बाहर हो जाता है. और अब की बार हुआ भी ऐसा ही प्रियंका चाहर जब टीना दत्ता के साथ लगी तो वह घर से बाहर हो गई .उधर साजिद खान की बहन फरहा खान ने दोनों को आड़े हाथों लिया था, और यह कहा था कि इन दोनों ने शालीन का जीना हराम कर दिया है.
Bigg Boss 16 फेम साजिद खान पर जान लुटाती हैं Farah Khan, भाई पर लगे मीटू आरोप पर दिया था ये जवाब
आप भी सोच रहे होंगे कि टीना दत्ता किसको बताया कि वह इस बार बिग बॉस 16 को जीतेगा, तो दोस्तों आपका अंदाजा सही है टीना प्रियंका चोपड़ा का नाम ही लिया कि वह अबकी बार बिग बॉस विनर वोही होगी .
टीना दत्ता ने बताया ही प्रियंका चाहर के विनर होने के कुछ कारण है, और सबसे बड़ा कारण यह है कि वह बिग बॉस के पहले दिन से ही अकेली ही खेली .और उन्होंने बिग बॉस के घर में हुए काफी झगड़ों को सुलझाया भी जब शालीन उनसे अलग हो गया था तो वो प्रियंका ही थी .जिन्होंने टीना दत्ता को संभाला था उन्होंने उनको सलाह को दी थी कि आपने बिग बॉस में ऐसा करना है और ऐसा नहीं करना है.
प्रियंका को समझाइए बात
जब टीना दत्ता बिग बॉस 16 के घर से बाहर आ रही थी, तो उन्होंने आते हुए प्रियंका चाहर को कुछ चीजें समझाई उन्होंने यह बताया कि मेरे घर से जाने के बाद सब तुम्हारे पीछे ही पड़ जाएंगे. तुमने बहुत संभल कर खेलना है ,और अगर लोगों की राय भी ली जाए तो वह भी ज्यादातर बारोट प्रियंका चाहर को ही करेंगे क्योंकि वह बहुत स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट दिखाई देती है.

कई लोग शो में भाग ले रहे एक व्यक्ति को भी बिग बॉस 16 का विनर मान रहे हैं, और उसका नाम है शालीन यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि टीना दत्ता ने जिसका नाम लिया है. वही बिग बॉस 16 के विनर होगी या फिर कोई दूसरा होगा यह तो आने वाले एपिसोड में ही दिखेगा.