Bigg Boss 16 Promo : टेलिविजन पर कई रियल्टी शो आते रहते है। जिनमे सबसे अधिक रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ देखना लोगो को काफी पसंद आता है। यह शो सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। जहा एक बार फिर से अपने नए सीजन के साथ यह शो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस शो का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे है। इस शो की मेजबानी अभिनेता सलमान खान करते है। मेकर्स ने अभिनेता सलमान खान के इस शो के सोलहवें सीजन “बिग बॉस 16″(Bigg Boss 16) का प्रोमो रिलीज का दिया है। प्रोमो विडियो सामने आने के बाद ही इंटरनेट पर खूब धमाल मच गया है। इस शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्योंकि इस बार बिग बॉस शो काफी खतरनाक होने वाला है ।
अबकी बार खुद Bigg Boss 16 में भाग लेंगे Bigg Boss
जिसे देखने के बाद प्रतियोगियों की नींद उड़ जायेगी। दरअसल, इस बार गेम खुद बिग बॉस खेलने वाले हैं। जी हां! इस बार का शो खतरनाक होने के साथ ही साथ काफी दिलचस्प भी होने वाला है। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार करते नजर आ रहे है। टेलिविजन शो बिग बॉस एक बार फिर से दर्शको का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। जिसका प्रोमो विडियो हालही में रिलीज हुआ है। इस शो को होस्ट दबंग खान करते है। बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) का प्रोमो साझा करते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है। बीते दिन इंस्टाग्राम पर प्रोमो साझा करते हुए मेकर्स ने कहा है कि।

‘ इन पंद्रह वर्षों में सबने अपना – अपना गेम खेला ,परंतु इस बार बिग बॉस गेम खेलते नजर आएंगे। देखे बिग बॉस सीजन सोलह जल्द ही टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाला है ‘। बात करे इस प्रोमो विडियो की तो, इसकी शुरुआत में कुछ पुराने प्रतियोगी दिख रहे है। जिसमें अभिनेत्री शहनाज गिल के संग दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आ रहे है। बाद में आगे इसमें सीजन सोलहवें के लुक की एक झलक दिखती है। जहा बजरंगी भाई जान इस नए सीजन के बारे में बताते हैं।
Bigg Boss 16 शो के प्रोमो हो गे रिलीज़
जिसमें वह कहते हुए दिखते है कि , इस बार बिग बॉस के घर में परछाई भी प्रतियोगी का संग छोड़ने वाली है। जिसके लास्ट में दबंग खान ये बोलते हुए दिखते है कि, ‘ क्योंकि इस बार बिग बॉस खेलेंगे।’ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, सीजन सोलह में नजर आने वाले कई प्रतियोगी के नाम सामने आ चुके हैं । जिनमे दिव्या अग्रवाल, लॉकअप सीजन फर्स्ट के विजेता मुन्नवर फारूकी , अभिनेत्री कनिका मान, मुनमुन दत्ता सहित अन्य नाम आ चुके है।
