Bigg Boss 16 Abdu Rozik : बिग बॉस सीजन 16 इन दिनों काफी रोमांचक बना हुआ है। जहा हर वीक बिग बॉस के घर पर एक नया ट्विस्ट आता रहता है। वहीं सभी कंटेस्टेंट अपनी – अपनी गेम खेलते हुए नजर आ रहे। तो कोई इस घर से बेघर भी हो रहा है। वहीं इन सबके बीच बिग बॉस सीजन 16 के सबके पसंदीता कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक। जो की तजाकिस्तान के रहने वाले जिन्होंने अपनी मासूमियत से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। जिसके जाने की खबर सुन सभी बेहद उदास नजर आ रहे है। 19 साल के अब्दु रोज़िक इस शो के जान है। लेकिन अब्दु अब इस घर से बेघर हो गए है, जिसे जानने के बाद हर किसी की आंखे नम हो गई है। दरअसल, अब्दु रोज़िक को अचानक से बिग बॉस का घर छोड़कर जाना पड़ा।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
शो से बाहर हुए अब्दु रोजिक
अब आप सोच रहे होंगे कि, ऐसा क्या हुआ की अब्दु को अचानक घर से जाना पड़ा। आगे हम आपको इस खबर के बारे में विस्तार से बताएंगे कि क्यों अब्दु घर से बेघर हुए? बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक के घर से बेघर होने की खबर सुनकर हर किसी की आंखे नम हो गई। शनिवार के एपिसोड की एक विडियो सामने आई जिसमे अब्दु रोजिक को घर के सभी कंटेस्टेंट अलविदा कहते हुए नजर आ रहे है।
इस विडियो में देखा जा सकता निमृत, साजिद खान , शिव ठाकरे, अर्चना, सौंदर्या सहित सभी उदास नजर आ रहे है। वही फैंस भी बेहद मायूस हो गए है। अब्दु भी जाते वक्त रोते हुए नजर आए जिसे देख दर्शकों का दिल पिघल गया। हालांकि, अब्दु कुछ दिनो बाद फिर से बिग बॉस के घर वापस आने वाले है। जी हां! अब्दु रोजिक मेडिकल रीजन्स के कारण घर से बेघर हुए है। लेकिन जल्द ही वो बिग बॉस के घर वापस आने वाले है। वहीं अब्दु के जाने की खबर सुन लोगो ने बिग बॉस को काफी कुछ कहा भी था। लेकिन उस दौरान फैंस को सारी जानकारी नहीं मालूम थी।
लेकिन कुछ दिन बाद फिर घर के अन्दर होगे
जहा बीते दिन के एपीसोड में बिग बॉस ने क्लियर कर दिया की अब्दु फिर से कुछ दिन बाद वापस आने वाले है। इस खबर को जानने के बाद फैंस सहित सभी बेहद खुश नजर आ रहे है। अब्दु रोजिक बिग बॉस घर के सबसे लोकप्रिय और सुलझे हुए व्यक्ति है। जिन्हे घरवालों के सहित बिग बॉस और आने लोग भी बेहद पसंद करते है। अब्दु की स्टाईल से लेकर उनकी बाते हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। जहा आज के समय में वो पूरी दुनिया में छा गए है। जिन्हे सब बेहद प्यार करते है। बात करे कैप्टनशिप की तो, इस हफ्ते अंकित गुप्ता ने अपने घर से आई लेटर को छोड़ते हुए । अब्दु रोजिक को कैप्टेंसी के लिए चुना और उन्हें सौंदर्या और विकास के साथ इस हफ्ते का दावेदार बनाया है।