Bholaa Star Cast Fees : दृश्यम 2 की जबरदस्त सफलता के बाद आके देवगन एक बार फिर ‘भोला’ फिल्म से बॉक्स ऑफिस हिलाने को तैयार हैं. ये फिल्म 30 मार्च राम नवमी के मौके पर रिलीज हुई हैं. जिसके कारण ये फिल्म पहले ही दिन शानदार कलेक्शन कर सकती हैं.
भोला फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के आलावा दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा और अमला पॉल जैसे स्टार्स हैं. इन सब के बीच आज लेख में हम भोला फिल्म के स्टार कास्ट की (Bholaa Star Cast Fees) फीस जानेगे.
अजय देवगन (Ajay Devgn)

भोला फिल्म में अजय देवगन मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में अजय का शानदार एक्शन देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए उन्हें सबसे ज्यादा फ़ीस मिली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 30 करोड़ फ़ीस ली हैं.
तब्बू (Tabu)

भोला फिल्म में अभिनेत्री तब्बू एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आएगी. बता दे तब्बू ने इस पहले अजय देवगन की फिल्म दृश्यम और दृश्यम 2 में भी पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. भोला के लिए तब्बू को 4 करोड़ फ़ीस दी गई हैं. ALSO READ: तब्बू ने खोला अजय देवगन राज बोली की अजय देवगन ने मेरे साथ किया कुछ ऐसा जिसके कारण नहीं हुई मेरी शादी
संजय मिश्रा (Sanjay Mishra)

दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा कॉमेडी के बेताज बादशाह माने जाते हैं और भोला में भी वह एक जबरदस्त किरदार में नजर आ रहे हैं और इसके लिए उन्हें 85 लाख रूपए का भुगतान किया गया हैं.
दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal)

अभिनेता दीपक डोबरियाल अक्सर कॉमेडी रोल में नजर आते हैं लेकिन भोला में वह एक नए ही अवतार में आ रहे हैं. दरअसल इस फिल्म में वह विलेन बनकर अजय देवगन से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस रोल के लिए उन्हें 65 लाख रूपए फ़ीस मिली हैं. ALSO READ: कपिल ने अजय देवगन से पूछा सबसे हार्ड स्टंट, तो ‘सिंघम’ ने किया कॉमेडी किंग को……..।
अमला पॉल (Amala Paul)

31 साल की अमला पॉल भोला फिल्म में अजय देवगन के साथ रोमांस करती हुई नजर आएगी. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अमला को इस फिल्म के अन्य कलाकरों की अपेक्षा कम फ़ीस मिली हैं. पॉल को सिर्फ 25 लाख रूपए दिए गए हैं.