टेलीविजन जगत के फेमस हास्य कलाकार भारती सिंह , जो अपने कॉमेडियन अंदाज से सबको हसा कर लोट – पोट कर देती है। दर्शकों का ये काफी जबरदस्त मनोरंजन करती है। लोग भी इनकी कॉमेडी देख अपने सारे गमों को भूल जाते है। आज के समय में इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो इनसे बेहद प्यार करती है। कॉमेडियन भारती से इन दिनो अपने एक राज खोलने की वजह से काफी सुर्खियो में बनी हुई है। जहा इस बात को बताते हुए और काफी भावुक नजर आई है। जिसे जानने के बाद फैंस भी इमोशनल हो गए। हाल ही में उन्होंने मनीष पॉल के चैट शो के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से संबंधित कई चौका देने वाली बाते उन्होंने बताई।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
भारती सिंह ने अपने संघर्ष के दिनों की बताई बात
जिसके बाद भारती सिंह के इस खुलासे को जानने के बाद लोग काफी अचंभित नजर आ थे है। कॉमेडियन भारती सिंह ने कहा कि, वह जब भी स्टेज पर परफॉर्म करने आती थीं । तो लोग उन्हें गलत तरीके से टच किया करते थे। उन्होंने अपनी पुरानी दिनो के बारे ने भी बताया कि कैसे गरीबी और कई कठिन परिस्थितियों से गुजरी है। कॉमेडियन भारती सिंह ने अपना दर्द साझा किया । एक एक था जब वो अपनी मदर को हर एक शो में संग लेकर जाया करती थी। वह कई बार आदमियों के द्वारा की गई इस हरकतों को समझ नहीं पाती थी। भारती सिंह ने बताया कि, ‘ हर शोज में मेरी मदर मेरे संग जाया करती थी ‘।

इसके पीछे वजह ये थी कि शोज करने के दरमिया लोग उनकी गंदे तरीके से टच किया करते थे। इन सभी बातो का खुलासा कॉमेडियन भारती सिंह ने मनीष पॉल के संग बातचीत के दौरान की थी। भारती ने बताया था कि, कैसे शो में जाने के दौरान लोग उन्हे गंदे तरीके से छूते थे। परंतु उस वक्त मुझे वो चीज़े या हरकते समझ नहीं आती थी। यह भी नहीं मालूम पड़ता था कि उनके संग हुआ क्या था ? जिसके बाद वो अपनी मदर को सभी शो में संग ले जाने लग गई।
बताया कैसे गलत तरीके से करते थे टच लोग
तब भी वो उस समय अपनी मॉम के संग रहने के बाद भी सेफ नहीं रह पाती थी। क्योंकि सभी उनकी मॉम को यह सांत्वना देकर कराते थे की आप डरिए नहीं। वो आपकी बेटी भारती का पूरा ध्यान रखेंगे। परंतु भारती सिंह को उस वक्त ये समझ नहीं आता था की कौन उन्हे किन इरादो से टच कर रहा है। भारती सिंह ने ये भी कहा कि, ‘ जो कोऑर्डिनेट रूपए देते थे वो लास्ट बार कमर पर हाथ रख देते थे। तो सभी जानते हैं कि यह अच्छा अहसास नहीं है।
लेकिन फिर भी इन सबके बावजूद शांत रहना है।’ भारती सिंह अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा की,तब तो मैं इन चीजों को समझ नहीं पाती थी। परंतु अब उन गंदी एक्टिविटी को समझने लग गई हूं। और इन सबके लिए बोल भी सकते है। और वो अपनी इस लड़ाई को खुद से लड़ सकती हूं। अब वह लोगों से पूछ सकते हैं कि वे कहां और क्या ख़ोज रहे हैं। अब वो पहले का दर्द मेरी सबसे बड़ी ताकत बन गई है। इनकी ये बात सुन लोग काफी हैरान हुए तथा साथ ही बेहद इमोशनल भी हो गए।