दोस्तों आपने बजरंगी भाई जान फिल्म तो देखी ही होगी जिसमे एक छोटी सी बच्ची थी मुन्नी. मुन्नी न सुन सकती थी न बोल सकती थी इसी वजह से वह अपनी माँ से बिछड़ जाती है. इसके बाद वह सलमान खान से मिलती है जोकि उसे उसके मुल्क पाकिस्तान ले जाते है. फिल्म में मुन्नी काफी छोटी थी लेकिन उतनी ही क्यूट भी थी. मुन्नी को हर किसी ने पसंद किया था लेकिन आज वही छोटी सी मुन्नी काफी ज्यादा बड़ी और खुबसूरत हो गयी है. मुन्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम हर्षाली मल्होत्रा है जोकि आज किसी पहचान की मोहताज नही है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
बजरंगी भाईजान से जीता था दिल
हर्षाली भले ही बजरंगी भाई जान में दिखाई दी थी लेकिन उन्होंने और भी कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है. वे इस समय की सबसे ज्यादा पोपुलर स्टार किड्स बन चुकी है. हर्षाली अब पहले से काफी बड़ी हो गयी है और काफी ज्यादा खुबसूरत भी. आपने मुनि को करीब साल साल पहले देखा था लेकिन आज वे काफी बदल चुकी है.
Also Read : सलमान खान की शादी हुई या नहीं बस खुलने वाला है राज ,खुद सलमान बताएँगे अब

आज हर्षाली 14 साल की हो चुकी है और उन्होंने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है. हर्षाली इतनी कम उम्र में भी खुबसूरती के मामले में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती है. वे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है जहाँ उनकी कई तस्वीरे वायरल हो जाती है. उनकी हर तस्वीर में आप उन्हें अलग अलग और स्टाइलिश ड्रेस में देख सकते है.
बेहद स्टाइलिश है हर्षाली
हर्षाली के इन्स्टाग्राम पर आप कई फोटो देख सकते है जिसमे उनका क्यूट अंदाज आपका भी दिल चुरा लेगा. हर्षाली आये दिन अपनी नई नई तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और लोगो को उनका हर एक लुक काफी ज्यादा पसंद भी आता है. हर्षाली के सामने बॉलीवुड स्टार किड्स भी फीके है.
Also Read : शारुख खान ने ऐसी क्या खुशखबरी सुनाई की सलमान ने कहा आज की पार्टी मेरे तरफ से
बात करे अगर उनकी फैन फोलोइंग की तो उन्हें इन्स्टाग्राम पर इस समय 16 लाख लोग फॉलो कर रहे है. जबकि वे केवल 207 लोगो को फॉलो कर रही है. हर्षाली की अभी की तस्वीरे देखकर फैन्स काफी ज्यादा खुश है और वे उनके अभी से दीवाने बने हुए है. वे अपनी विडियो भी फैन्स के साथ शेयर करती है जिसमे उनका चुलबुला पन साफ दिखाई देता है.