दोस्तों आप लोग जैसा जानते ही है की सलमान खान और केटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का उनके चाहने वालो को बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार है .इस फिल्म में सलमान खान और केटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाले है और टाइगर थ्री फिल्म के सिलसिले में सलमान खान और केटरीना कैफ रूस के लिए रवाना हो गए है .लेकिन आपको बता दे की रूस के लिए यात्रा पर जाने से पहले सलमान खान के साथ कुछ ऐसा हो गया है जिसके कारण वो चर्चा में बन गए है उनको रूस जाने से पहले एक आर्मी ऑफिसर ने गेट पर रोक दिया था .
क्यों रोका आर्मी ऑफिसर ने सलमान को गेट पर
आपको बता दे की सलमान खान और केटरीना कैफ जैसे ही टाइगर थ्री की फिल्म की शूटिंग के लिए रूस रवाना होने के लिए एयर पोर्ट पर आये तो वो पहले से ही मोजूद फोटो लेने वालो ने उनको चारो तरफ से घेर लिया था .एअरपोर्ट पर एंट्री करने से पहले फोटो खीचने वालो ने उनको एक पोस देने को भी कहा और जैसे ही पोज दे कर एयर पोर्ट पर जाने लगे तो वहा गेट पर सिक्यूरिटी पर लगे एक आर्मी ऑफिसर ने उनको रोक लिया .
यहाँ पर एक विडियो वायरल हो रहा है उसमे सलमान खान को रोकने वाले इस ऑफिसर की बहुत ही तारीफ़ हो रही है ,इस विडियो में दिखाया गया है की जैसे ही सलमान खान एअरपोर्ट के गेट से अंदर जाने की कोशिश करते है तो तुरंत वहा ड्यूटी पर तैनात एक आर्मी का ऑफिसर उनको चेकिंग के लिए रोक लेता है .

इस विडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से लोगो ने लिखा एक यूजर लिखता है की बहुत ही अच्छा लगा की कैसे एक आर्मी के ऑफिसर ने अपनी ड्यूटी निभाई और सलमान खान को चेकिंग के लिए रोका .दूसरा यूजर लिखता है की में सलमान खान का फेन तो नहीं हु पर बहुत अच्छा लगा की कैसे एक ऑफिसर ने अपनी ड्यूटी निभाई ये है एक यूनिफार्म की पॉवर .
आपको बता दे की सलमान खान की ये फिल्म टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म है और इस फिल्म में सलमान खान और केटरीना कैफ लीड रोल में नजर आयेंगे .इस फिल्म में सलमान खान रॉ एजेंट के रूप में नजर आयेंगे और इमरान इसमें नेगेटिव रोल में नजर आयेंगे .