Armaan Malik : यूट्यूब की दुनिया के बेताज बादशाह अरमान मलिक किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं. वह अपनी मजेदार वीडियो से अब दुनियाभर में काफी फेमस हो चुके हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि वह अपनी वीडियोज से करोड़ों की कमाई भी करते हैं. आज इस लेख की हम उनकी नेट वर्थ जानेगे.
अरमान मलिक देश के सबसे चर्चित यूट्यूबर हैं, वर्तमान में उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 2.62 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. इसके आलावा वह इन्स्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं और अपने मजेदार शॉर्ट्स शेयर करते हैं. इन्स्टा पर उनके 1.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. बता दे अरमान अपनी वीडियोज के साथ-साथ अपनी दो शादियों के कारण लाइमलाइट में बने रहते हैं.
Armaan Malik की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अरमान मालिक की नेट वर्थ लगभग 10 से 15 करोड़ रूपए के बीच हैं. ये यूट्यूबर अपनी एक-एक वीडियोज से लाखों रूपए की कमाई करते हैं. उनकी एक महीने की कमाई लगभग 3 लाख रूपए हैं. अरमान की कमाई का मुख्य स्रोत यूट्यूब व्लॉग्स, म्यूजिक वीडियोज और मॉडलिंग हैं. इसके आलावा उनका खुद का जिम भी है, जिससे उन्हें मोटी कमाई होती हैं.
अरमान मलिक की पढ़ाई की बात करे तो हिसार के इस यूट्यूबर ने ग्रुजेएशन की है. बता दे अरमान ने दो शादियाँ की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम पायल और दूसरी पत्नी का नाम कृतिका हैं और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि वर्तमान में उनकी दोनों पत्नियाँ प्रेग्नेंट हैं.
मलिक की वीडियो तो सभी पसंद करते हैं लेकिन फिर आए दिन किसी न किसी विवादो में भी नजर आते रहते हैं. कुछ दिनों पहले सिंगर अरमान मलिक ने उनका नाम इस्तेमाल किए जाने पर गुस्सा जाहिर किया था, लेकिन यूट्यूबर ने पलटवार करते हुए इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था. इसके आलावा उन्हें दोनों पत्नियों की एक साथ प्रेग्नेंसी के कारण भी खुद ट्रोल होना पड़ा था.