बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” इन दिनो काफी सुर्खियो में बनी हुई है। जहां सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लगातार बायोकॉट करने की मांग हो रही है। आमिर खान की ये मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। परंतु कई बार देखा गया है कि, अभिनेता कुछ ना कुछ अपने बयानों में ऐसा बोल जाते की। जिसकी वजह से उनकी फिल्म रिलीज होने से पहले विवाद में फंस जाती है। अब ऐसा ही अभिनेता आमिर खान की मूवी के साथ हुआ है। उनके पुराने बयानों के कारण फिल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने से पूर्व ही बायकॉट करने की डिमांड हो रही है। वही इन सबके बाद अमीर खान ने लोगो इस मूवी को देखने की अपील की। वही कई एक्टर भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट का स्पोर्ट करते दिखे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
लाल सिंह चड्ढा के लिए अन्नू कपूर ने कही बड़ी बात
अब इस बीच मशहूर अभिनेता अन्नू कपूर से हुई हालही में बातचीत के दौरान। उनसे फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई । जिस पर उन्होंने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान चारों तरफ आग की तरह फ़ैल गया। जिसे लेकर वो काफी सुर्खियो में छाए हुए है। आगे हम आपको बताते है की अन्नू कपूर ने आमिर ख़ान की फिल्म को लेकर क्या कहा? अभिनेता अन्नू कपूर ने हाल ही में अपनी मूवी “हम दो हमारे बारह” फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। जिसे रिलीज करने के बाद अभिनेता अन्नू कपूर से एक मीडिया कर्मी ने उनसे मिस्टर परफेक्शनिस्ट।

और उनकी मूवी लाल सिंह चड्ढा को लेकर प्रश्न किया। जैसे ही उनसे उस फिल्म के बारे में प्रश्न किया गया। वो उसका उत्तर देने से बचने के लिए । ऐसी बात बोल दिए की अब उनका बयान सुर्खियो में छा गया। उनसे सवाल किया गया की, आमिर ख़ान की मूवी को लेकर इन दिनो काफी विवाद चल थे है। इस बारे ने आप क्या बोलेंगे? जिसपर अभिनेता ने बोला की” मैं तो कभी मूवी ही नहीं देखता। ना अपनी और ना दूसरे की, मुझे कुछ मालूम नहीं तो फिर मैं क्या बता सकूंगा उस बारे में”। जिसके बाद ही वो काफी सुर्खियो में छा गए है। वही बात करे आमिर ख़ान की फिल्म की जो इन दिनो विवादो से घिर गई है।
इतना कोण कहता है
दरअसल, मिस्टर परफेक्टनिस्ट की इस मूवी का विरोध करने के पीछे का कारण । उनका पुराना एक बयान है जो, उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व कहा था। उस दौरान मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बोला था की। “वो इंडिया में असहिष्णुता बढ़ने की कई मामले के कारण सतर्क हो गये हैं । उस समय उनकी वाइफ किरण राव ने सलाह दिया था कि उनको यह कंट्री छोड़ देनी चाहिए।” जिसके बाद ही लोग उनसे काफी नाराज़ हो गए थे। और अब जहा उनके इस मूवी को बहिष्कार करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, हालही में अभिनेता ने इस मूवी को देखने के लिए लोगो से अपील की थी।
