Ankita lokhande new house : दोस्तों अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी की है दोनों अपनी जिन्दगी में काफी ज्यादा खुश है. दोनों की कई तस्वीरे काफी ज्यादा वायरल होती रहती है. वहीँ अंकिता अब काफी ज्यादा अमीर हो गयी है क्योंकि उनके पति विक्की जैन का बिजनेस इम्पायर काफी ज्यादा बड़ा है. इसी बीच अंकिता ने एक विडियो शेयर किया है जिसको देखकर लोग कहने लगे वे तो बॉलीवुड सितारों से भी ज्यादा अमीर हो गयी है. अंकिता ने इस विडियो में अपने घर का छोटा सा टूर करवाया है जिसमे उनके आलिशान और लग्जरी घर की एक झलक देखने को मिली है.
बेहद अलग अंदाज में अंकिता ने दिखाया घर
इस वीडियो में जहाँ अंकिता ने अपना घर दिखाया है वहीँ उन्होंने अपने ससुराल वालो को भी दिखाया है. जहाँ जहाँ अंकिता का कैमरा घुमा वहां फैन्स को केवल लग्जरी ही दिखाई दिया है. जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है उनके इस घर को बनाने और सजाने में पैसे को पानी की तरह बहाया गया होगा. आज की डेट में लोग इतना आलिशान घर खरीदना तो दूर की बात सपने में भी इसके बारे में नही सोचेंगे.
Also Read : शादी के 4 महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गयी अंकिता लोखंडे ,लोगो ने पूछा ये कोंसी साइंस है

अंकिता के पति विक्की जैन ने हाल ही में मुम्बई के सबसे पॉश इलाके में इस घर को खरीदा है जोकि 8 BHK फ्लैट है. इस घर का काम काफी समय से चल रहा था और इसी वजह से शादी के बाद अंकिता इस घर में नही आ पाई थी. अब जब घर पूरी तरह तैयार हो गया है तो एक्ट्रेस ने घर में पूजा रखवाई थी.
बॉलीवुड सितारों की हुई बोलती बंद
इस पूजा के दौरान उनका पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था जिसकी झलक अंकिता ने एक अलग तरीके से दिखाई है. आपने टीवी का पोपुलर सीरियल ” क्योंकि सास भी कभी बहु थी ” तो देखा होगा उसका गाना काफी ज्यादा लोगो ने पसंद किया था. अंकिता ने भी इसी गाने को विडियो में कैद किया है और उसी स्टाइल में जैसे स्मृति ईरान सीरियल के शुरुआत में अपने परिवार से मिलाती है वैसे ही अंकिता ने भी अपने परिवार को मिलाया है.

फैन्स को उनका ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद आया है और वहीँ इसी दौरान हर किसी की नजरे उनके घर पर पड़ने लगी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कैटरीना और जैकलीन जैसे कई सितारे आज भी मुंबई में किराए पर रह रहे है जबकि एक्ट्रेस अंकिता ने अपना आलिशान घर खरीदा है. इस घर की कीमत 40 करोड़ के आसपास बताई गयी है.