Breaking News
ankita lokhande new house

अंकिता के नये घर की फोटो देख बॉलीवुड सितारों के उड़े होश, आपने देखा क्या इसे ?

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

Ankita lokhande new house : दोस्तों अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी की है दोनों अपनी जिन्दगी में काफी ज्यादा खुश है. दोनों की कई तस्वीरे काफी ज्यादा वायरल होती रहती है. वहीँ अंकिता अब काफी ज्यादा अमीर हो गयी है क्योंकि उनके पति विक्की जैन का बिजनेस इम्पायर काफी ज्यादा बड़ा है. इसी बीच अंकिता ने एक विडियो शेयर किया है जिसको देखकर लोग कहने लगे वे तो बॉलीवुड सितारों से भी ज्यादा अमीर हो गयी है. अंकिता ने इस विडियो में अपने घर का छोटा सा टूर करवाया है जिसमे उनके आलिशान और लग्जरी घर की एक झलक देखने को मिली है.

बेहद अलग अंदाज में अंकिता ने दिखाया घर

इस वीडियो में जहाँ अंकिता ने अपना घर दिखाया है वहीँ उन्होंने अपने ससुराल वालो को भी दिखाया है. जहाँ जहाँ अंकिता का कैमरा घुमा वहां फैन्स को केवल लग्जरी ही दिखाई दिया है. जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है उनके इस घर को बनाने और सजाने में पैसे को पानी की तरह बहाया गया होगा. आज की डेट में लोग इतना आलिशान घर खरीदना तो दूर की बात सपने में भी इसके बारे में नही सोचेंगे.

Also Readशादी के 4 महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गयी अंकिता लोखंडे ,लोगो ने पूछा ये कोंसी साइंस है

ankita

अंकिता के पति विक्की जैन ने हाल ही में मुम्बई के सबसे पॉश इलाके में इस घर को खरीदा है जोकि 8 BHK फ्लैट है. इस घर का काम काफी समय से चल रहा था और इसी वजह से शादी के बाद अंकिता इस घर में नही आ पाई थी. अब जब घर पूरी तरह तैयार हो गया है तो एक्ट्रेस ने घर में पूजा रखवाई थी.

बॉलीवुड सितारों की हुई बोलती बंद

इस पूजा के दौरान उनका पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था जिसकी झलक अंकिता ने एक अलग तरीके से दिखाई है. आपने टीवी का पोपुलर सीरियल ” क्योंकि सास भी कभी बहु थी ” तो देखा होगा उसका गाना काफी ज्यादा लोगो ने पसंद किया था. अंकिता ने भी इसी गाने को विडियो में कैद किया है और उसी स्टाइल में जैसे स्मृति ईरान सीरियल के शुरुआत में अपने परिवार से मिलाती है वैसे ही अंकिता ने भी अपने परिवार को मिलाया है.

YouTube video

फैन्स को उनका ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद आया है और वहीँ इसी दौरान हर किसी की नजरे उनके घर पर पड़ने लगी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कैटरीना और जैकलीन जैसे कई सितारे आज भी मुंबई में किराए पर रह रहे है जबकि एक्ट्रेस अंकिता ने अपना आलिशान घर खरीदा है. इस घर की कीमत 40 करोड़ के आसपास बताई गयी है.

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे