अगर हम बॉलीवुड के किसी ऐसे परिवार की बात करे जिसमे सब सदस्य फिल्मो में काम करते है या फिर कर चुके है तो एक ही फॅमिली का नाम सामने आयेंगा और वो नाम है अमिताभ बच्चन के परिवार का .आपको तो पता ही होगा की अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को ऐसी फिल्मे दी है जो की भविष्य में आनी मुश्किल है .साथ ही साथ ज्या बच्चन ने भी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत ही अच्छी फिल्मे दी है और अब अभिषेक बच्चन भी अपने पिता के नक़्शे कदम पर चल रहे है .लेकिन उनके परिवार में ऐश्वर्या राय नयी है और उन्होंने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता हुआ है और उन्होंने ने भी बहुत सी फिल्मो में काम करके नाम कमाया है .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक बेटी के माँ बाप है
आपको पता ही होगा की अमिताभ बच्चन की एक पोती है जिसका नाम आराध्या बच्चन है और वो अपनी पोती को बहुत ज्यादा प्यार करते है ,लेकिन अब अमिताभ बच्चन ये चाहते है की उनको एक पोते का सुख मिले .क्योकि अब आराध्या बच्चन भी काफी बड़ी हो गयी है और अमिताभ बच्चन चाहते है की उनके घर भी कोई वंश चलाने वाला आये और उनका नाम रोशन करे .
Also Read : सैफ अली खान नहीं हुए थे करीना कपूर की वजह से अमृता से अलग ,बल्कि अब जाके पता लगा असली कारन

आज कल के समय में बहुत से लोग ये चाहते है की उनका नाम लेने वाला कोई हो जो उनका नाम और वंश आगे ले जाये चाहे वो कोई आम आदमी हो चाहे कोई बड़ा आदमी ही हो .लेकिन अब इस बारे में अमिताभ बच्चन को ज्यादा इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है क्योकि कुछ ऐसी ही खबर सामने आ रही है .
कयास लगाये जा रहे है की ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट है
लेकिन अब अमिताभ बच्चन को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि अभी कुछ ऐसी खबर आ रही है की ऐश्वर्या राय बच्चन प्रेग्नेंट है और बहुत ही जल्द वो एक बच्चे को जनम दे सकती है .ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि मीडिया बोल रही है ,आज कल बच्चन परिवार cannas फिल्म फेस्टिवल में है .
वहा जब फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या राय की फोटो खिची तो उनको ये दिखा की ऐश्वर्या राय का पेट कुछ बड़ा हुआ लग रहा है तो इसलिए सब ये कयास लगा रहे है की ऐश्वर्या राय पेट से है .और बहुत ही जल्दी एक बच्चे को जनम देंगी ,इन खबरों के क्या सच्चाई है ये तो बच्चन परिवार ही जानता है लेकिन अगर ये खबर सच है तो अमिताभ बच्चन के घर बहुत ही जल्दी खुशियों का आगमन होगा और अमिताभ बच्चन को दादा कहने वाला एक पोता आ जायेंगा .