Amitabh Bachchan Slap Rekha: अमिताभ बच्चन और रेखा का रिलेशनशिप फिल्म जगत के सबसे लोकप्रिय और विवादित मामलों में से एक था. दरअसल बिग बी ने जया बच्चन से की थी, लेकिन रेखा के साथ उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने खूब सुर्खियाँ बटौरी थी. जिसके कारण रेखा और जया कई मौकों पर एक-दूसरे से भीड गई थी.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
रेखा और अमिताभ के कथित अफेयर के बारे तो लगभग सभी ने सुना होगा लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि एक बार बिग बी ने रेखा को सरेआम तमाचा जड़ दिया था. चलिए जानते हैं कि इसकी वजह क्या थी.
जब बिग बी ने रेखा को मारा थप्पड़ (Amitabh Bachchan Slap Rekha)

लहरेन रेट्रो के यूट्यूब चैनल पर इस कथित थप्पड़ की डिटेल सामने आई थी. दरअसल इस वीडियो में रेखा की बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ का एक हिस्सा दिखाया गया है. जिसमें इस कथित थप्पड़ की स्टोरी का जिक्र है. वीडियो में दावा किया गया हैं कि अमिताभ बच्चन अपनी एक हिट फिल्म लावारिस की शूटिंग के दौरान एक ईरानी डांसर के प्यार में पड़ गए. दरअसल ये उस समय की बात हैं कि जब उन्होंने जया से शादी कर ली थी और रेखा के साथ उनका अफेयर काफी हॉट टॉपिक हुआ करता था.
अमिताभ बच्चन के ईरानी डांसर के कथित अफेयर की खबर तेजी से मीडिया में फैल गई थी और जब ये बात रेखा को पता चली तो वह बिना किसी देरी के बिग बी से स्पष्टीकरण मांगने पहुंचे गई. इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई और स्तिथि इतनी बिगड़ गई कि अमिताभ ने गुस्से में रेखा को कई थप्पड़ (Amitabh Bachchan Slap Rekha) जड़ डाले.
इस घटना के बाद अभिनेत्री रेखा ने शूटिंग छोड़ने का फैसला किया क्योंकि वह अमिताभ के साथ काम नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने सिलसिला में भी बिग बी के साथ काम करने की अपनी योजना को कैंसिल को कर दिया. लेकिन फिर फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के जोर देने के बाद रेखा और जया ने अमिताभ बच्चन के साथ सिलसिला फिल्म में काम किया था.