Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानयक अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं जो बढती उम्र के साथ और अभी अधिक लोकप्रियता हासिल करते जा रहे हैं. दरअसल उनके चाहनें वाले सिर्फ इंडिया तक नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. पांच दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले बिग बी ने खूब नाम और पैसा कमाया हैं. वर्तमान में बच्चन परिवार देश के सबसे सम्मानित और अमीर परिवारों में से एक माने जाते हैं लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि उनके भाई काफी गरीब हैं.
पाई-पाई को मोहताज़ हैं Amitabh Bachchan के कजिन भाई अनूप रामचंद्र

बता दे अनूप रामचंद्र अमिताभ बच्चन की मौसी के बेटे हैं. इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लाइमलाइट हैं. दरअसल एक तरफ अमिताभ बच्चन देश के दूसरे सबसे अमीर अभिनेता माने जाते हैं. देश-विदेश में उनके कई बंगले हैं. लेकिन उनके भाई अनूप पाई-पाई को मोहताज़ हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं. बताया जाता हैं कि किसी पारिवारिक जमीन विवाद के कारण अमिताभ और अनूप के बीच दूरियां आ गई थी. अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन की शादी में भी अनूप पैसों की तंगी के कारण शामिल नहीं हो पाए थे. ALSO READ : अमिताभ बच्चन के घर जलसा की जिसने भी कीमत सुनी सर पकड़ लिया
पुश्तानी घर को लेकर Amitabh Bachchan के साथ हुआ विवाद

बताया जाता हैं कि अनूप अपनी पत्नी मृदुला के साथ अमिताभ बच्चन के घर में ही रहते हैं. अनूप ने एक बार खुद बताया था कि पुश्तैनी घर को लेकर दोनों के बीच विवाद है लेकिन अमिताभ बच्चन ने कभी भी इस पर कुछ नहीं कहा हैं. वर्तमान में अनूप बेहद गरीबी में लाइफ जीने को मजबूर हैं. दरअसल वह आर्थिक रूप से इतने कमजोर हैं कि वह अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन की शादी में भी नहीं पहुंच सके थे.
अनूप से एक बार पूछा गया था कि वह अभिषेक बच्चन की शादी में शामिल क्यों नही हुआ थे?. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि उनके पास पैसे नहीं होने के कारण वो शादी में नहीं पहुंच सके. ALSO READ: बच्चन फॅमिली में फिर से आ गयी खुशिया ,अमिताभ बन गए दादा क्या है इस खबर के पिच्छे की सच्चाई