बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक फेमस कलाकार है। जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे देकर इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन्हे बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाना जाता है। वही वो हर फिल्मों में अपनी बेहतर प्रदर्शन से फिल्मों को हिट कराने में जान लगा देते हैं। उनकी फिल्मे देखना हर कोई खूब पसंद करता है। यही कारण है कि साल में एक फिल्म करने के बाद दर्शक उनकी मूवी को और उनको ढेरो प्यार देते है। अपने काम को लेकर अभिनेता काफी एक्टिव रहे है। लेकिन इस लाइमलाईट की दुनिया से दूर रहना पसंद करते है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
अमीर खान का घर सबसे महंगे इलाको में है
और एक साधारण लाइफ जीना ज्यादा पसंद करते हैं। जिस कारण उनके चाहने वाले उनकी लाइफस्टाइल के बारे में जानने को बेताब रहते है। अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त है। अभिनेता आमिर खान इंटरनेट बेहद कम सक्रिय रहते है। वही उनकी बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है।जो आए दिन अपने घर की ओर अपनी खूबसूरत तस्वीरे साझा करती रहती है। जहा उनके घर की कुछ तस्वीर सामने आई है। अभिनेता का घर मुंबई के पली हिल के पास स्थित है। जो महबूब स्टूडियो के काफी नजदीक है।
Also Read : दो शादिया होने के बाद अमीर खान को याद आ रही है अपने पहले प्यार की ,अब करना चाहते है ये

मिस्टर परफेक्टनिस्ट के मुंबई वाले घर को माडर्न यूरोपियन इंटीरियर तथा भारतीय आर्किटेक्चर के मिश्रण से डिजाइन किया गया है। जो दिखने में बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव है। अभिनेता के घर की लिविंग एरिया में हल्के तथा डार्क रंग के कॉम्बिनेशन को रखा गया है। जो दिखने में काफी आकर्षक है। जहां ब्लाइंड्स तथा मेज के रंग को में क्रीम कलर शामिल किया गया है। वही एक बड़ी सी काउच भी है । वही घर के अंदर ऑलिव हरे रंग को इस्तेमाल करते हुए ।बेहद खूबसूरती के साथ पूरे घर को डिजाइन किया गया है। आमिर खान के घर में हर जगह सिंपलसिटी तथा एलीगेंस ही नजर आ रहा है।
घर अंदर से ऐसा जैसा कोई राजा महाराजा रहता हो
जो काफी खूबसूरत दिख रहा है। मिस्टर परफेक्टनिस्ट के इस आलिशान बंगले के अंदर बेहद खूबसूरत कर्टन भी लगे है। वुडन फ्लोरिंग उनके घर को ट्रेडिशनल के साथ ही साथ कंटेपरेंरी टच भी दे रही है। वहीं क्लोसेट एरिया में बिग साइज मिरर है जो बेहद आकर्षक है। उन्होंने काफी खुबसूरती के साथ अपने घर को डिजाइन करवाया है।
Also Read : अमीर खान खाना चाहते है तीसरी शादी के लड्डू ,लेकिन अपनी बेटी की वजह से नहीं खा पा रहे वजय ये है
अभिनेता आमिर खान के प्रोपर्टी की बात करे तो, मालिक हैं। उनकी एक पंचगनी में फार्महाउस है। जो मुंबई से से कुछ ही दूरी पर है। यह वो हॉलीडे एंजॉय करने आते है। जहां पर वो अपने फैमिली के संग एक अच्छा वक्त बिताना पसंद करते हैं। उनका ये फार्महाउस दो एकड़ जमीन में फैला हुआ है जो करोड़ो की है।