बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कंट्रोवर्शियल क्रिटिक कमाल आर खान जो अपनी ट्वीट को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहते है। कमाल आर खान हिंदी सिनेमा जगत के स्टार या उनकी फिल्मों को लेकर कोई ना कोई रिव्यू देते रहते है। जिसे लेकर वो आए दिन लाइमलाईट में छाए रहते हैं। जहां वो अधिकतर सिनेमा जगत के स्टार्स में खामियां ढूंढते है। तो वही उनकी फिल्मों को लेकर ट्वीट भी करते हैं।इन सब के कारण कभी – कभी काफी ट्रोल का शिकार भी हो जाते है। अपने ट्वीट के माध्यम से वो किसी भी स्टार्स में कमी निकालने में पीछे नहीं रहते है। जहा ये आए दिन इस चलते सुर्खियो में बने रहते है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
अमीर खान की बेटी इरा खान ने की सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर
हालही में केआरके ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस स्टार आमिर खान पर अपने ट्वीट के जरिए कटाक्ष किया है। जिसके चलते फिर से वो मीडिया में छाए हुए है। जैसा की आप सब जानते अभिनेता आमिर खान आए दिन अपनी निजी जिंदगी या फिल्मों को लेकर सुर्खियो में बने रहते है। वही अपनी बेटी इरा खान को लेकर भी कभी – कभी सुर्खियो में छा जाते है। और ऐसा ही इसबार भी हुआ जहा मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी बेटी को लेकर चर्चा में बने हुए है। दरअसल, अभिनेता की लाडली ईरा ख़ान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो साझा की थी ।

जिस पर कमाल आर खान ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट पर निशाना साधते हुए । ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा की, आज जो तस्वीर अभिनेता आमिर खान की पुत्री ने इंटरनेट पर साझा की हैं। उनको देखकर बेहद दुखित हुआ। क्या एक पिता अपनी पुत्री को ये तक भी नहीं बता सकता कि। उसकी पुत्री को इंटरनेट पर क्या शेयर करना चाहिए और क्या शेयर नहीं करनी चाहिए? कमाल आर खान ने आगे लिखा की, बहरहाल, मेरा इन बातो से कुछ भी कुछ भी लेना देना नहीं है।
अमीर खान ने कहा मेरे से बिना पूछे क्यों की पोस्ट शेयर
परंतु फिर भी खानों का ही नाम खराब हो रहा है। वही इनके ट्वीट पर लोगो ने भी अपनी – अपनी रिएक्शन दी। जहा एक यूजर्स ने कॉमेंट कर लिखा की, पुत्रियां आमिर खान की हो या अमर भैया की या किसी की भी हो। सभी को इज्ज़त और मान – सम्मान का हक है। यदि किसी कुछ गलतियां या नादानिया हो भी जाति है तो। उसे कोई स्टोरी या किस्सा ना बनाओ। बच्चें हैं समय आने पर समझ जायेंगे । वही दूसरे ने लिखा, अरे तुम कौन से खान हो! नाही तुम्हारे पुरनिए मंगोल गए , ना उनके जगह तुम गए। सिर्फ आते और बोल देते हम है खान । एक और ने लिखा, तुम अपनी काउंटिंग खान में ना ही करो।
इसके अलावा अन्य ने भी अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं दी। बात करे अभिनेता आमिर खान के फिल्मों की तो, आने वाले समय में वो कई फिल्मों में नजर आने वाले है। जहा इन दिनो अपनी आगामी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” की शूटिंग में व्यस्त है। वही इनके इस मूवी को लेकर भी कमाल आर खान ने ट्विटर पर ट्वीट किया था। जहा उन्होंने आमिर खान की इस फिल्म के लिए कहा था कि। उनकी मूवी लाल सिंह चड्ढा को लेकर कई नकारात्मक कॉमेंट आ रहे। उन्हे ये मूवी रिलीज नहीं करनी चाहिए । जिसे लेकर केआरके काफी दिनो तक सुर्खियो में बने हुए थे।