आप में से बहुत से लोग बहुत टाइम से सिनेमा देख रहे है , और अगर आपकी उम्र 40 या उसके करीब है तो आप ने सिनेमा या फिर बॉलीवुड का पुराना दौर जरूर देखा होगा .एक ऐसा दौर था जब अक्षय कुमार एक से एक हिट और जबरदस्त फिल्मे दे रहे थे और उनकी हेरोइन थी रवीना टंडन .जब ये जोड़ी परदे पर आती थी तो लोग सिटी मारा करते थे और इनकी हर फिल्म मशहूर जरूर होती थी .बहुत सालो बाद रवीना टंडन और अक्षय कुमार एक साथ परदे पर नजर आये और दोनों एक दुसरे को देख कर बहुत ही खुश हुए .
सालो बात आये रवीना टंडन और अक्षय कुमार एक साथ नजर
आपको याद होगा सालो पहले एक फिल्म आई थी मोहरा जिसमे रवीना टंडन और अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी भी नजर आये थे .इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया , और ये फिल्म हिट भी साबित हुई थी उसके बाद ये दोनों एक दुसरे के काफी करीब भी आ गए थे .और आपको पता नहीं होगा की इनकी सगाई भी हो गयी थी , लेकिन फिर अचानक से ये दोनों एक दुसरे से दूर हो गए थे .

आपको बता दे की इनके बारे में एक अपवाह भी उडी थी की इन दोनों ने चुके से शादी भी कर ली थी , और इनकी दो फिल्मे काफी मशहूर भी हुई थी .ये भी कहा जाता था की रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के कारण नयी फिल्मे भी करनी बंद कर दी थी , क्योकि अक्षय कुमार चाहते थे की उनकी पत्नी फिल्मे ना करके एक हाउसवाइफ बने .
अक्षय कुमार और रवीना टंडन के बीच क्या हुआ था
रवीना टंडन ने बताया की उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मोहरा फिल्म के बाद सगाई कर ली थी , लेकिन फिर किसी कारणों से ये सगाई टूट गयी थी .वो कहती है की आज भी लोग उस टूटी सगाई को याद करते है , लोगो का काम है पुरानी बातो का याद करना .वो कहती है ये अब पुराणी बात हो गयी है हमे अब आगे जाना चाइये .
अक्षय कुमार ने सगाई टूटने के बाद राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ शादी कर ली और दूसरी तरफ रवीना टंडन ने भी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के साथ शादी कर ली .लेकिन आज भी लोग उनकी जोड़ी को हिट मानते है और उन दोनों को एक साथ फिर से देखना चाहते है .