दोस्तों बॉलीवुड के सिंगम अजय देवगन ने अपनी एक्टिंग के बलबूते पर बॉलीवुड में अपना झंडा लगा ररखा है ,वो इतने अच्छे तरीके से किरदार को निभाते है की लोग उनके किरदार पर नज़ारे गडा कर रखते है .अजय देवगन अपने डायलॉग और टाइमिंग के कारन पुरे बॉलीवुड में जाने जाते है .जिन भी निर्देशक के साथ अजय देवगन ने काम किया है वो सब यही कहते है की अजय देवगन एक ऐसे अभिनेता है जो अपने काम के बल पर दर्शको से जुड़ जाते है .उनकी आखो से बात कहने की जो कला है वो शायद ही किसी दुसरे कलाकार के पास हो तो चलिए उनके बारे में कुछ और जानते है .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कितनी सम्पति के मालिक है अजय देवगन
अजय देवगन के बारे में बात करे तो वो एक एक्टर ,फिल्म निर्माता और साथ ही साथ एक निर्देशक भी है ,उनकी पहली फिल्म थी वो 1991 में रिलीज़ हुई थी और उनकी पहली फिल्म को ही पुरे देश में वाह वाही मिली थी .अजय देवगन ने बहुत सी फिल्मे की जिन्होंने उनको बॉलीवुड का स्टार बना दिया ,अब वो देश के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले कलाकारों में से एक है .

अगर उनकी सम्पति की बात करे तो उनकी कुल सम्पति 40 मिलियन डॉलर के करीब आकी गयी है ,जिसको अगर हम भारतीय रुपये में आंके तो वो लगभग 275.5 करोड़ रुपये के करीब है .उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा फिल्मो से या फिर ब्रांड एन्दोरेस्मेंट से आता है ,अजय देवगन फिल्मो में एक्टर की फीस तो लेते ही है साथ ही साथ वो अपनी बनायीं फिल्मो से भी हिस्सा लेते है .साथ ही साथ वो सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेताओ में से भी एक है .
अजय देवगन के घर के बात करे तो उनके पास मुंबई में 2 घर है ,साथ ही साथ जुहू में एक आपार्टमेंट फ्लैट और मुंबई के माल्गारी में एक डिज़ाइनर घर भी है .उनके घरो की कुल लागत 40 करोड़ रुपये है ,अजय देवगन कारो के भी बहुत शोकीन है उनके पास टोयोटा ,बी एम् डब्ल्यू जैसे महंगी कारे भी है .