Breaking News
ajay devgan driving scooty without helment public aggresive

बिना हेलमेंट स्कूटी चला रहे अजय देवगन को लोगों ने घेरा, अजय देवगन बोले …

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इस फिल्म इंडस्ट्री के जाने – माने कलक़कर है। जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया है। वही हालही में अभिनेता की फिल्म “दृश्यम टू” रिलीज हुई थी। जिसे दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया गया। उनकी इस मूवी ने काफी मोटी कमाई की है। इस फिल्म के पहले पार्ट को भी दर्शको के द्वारा काफी पसंद किया गया था। वही अब अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस मूवी की शूटिंग का एक वीडियो अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडिया में देखा जा सकता अजय देवगन तेज रफ़्तार से स्कूटी दौड़ा रहे हैं और भीड़ उनके पीछे भाग रही है।

ajay devgan driving scooty without helment public aggresive2

अजय देवगन का वीडियो हुआ वायरल

अभिनेता अजय देवगन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है। दरअसल, इस विडियो में देखा जा सकता अभिनेता अजय बिना हेलमेट पहने हुए है। इसलिए उन्होंने कमेंट सेक्शन में खास तौर पर इसे लेकर लोगों को आगाह किया है। अजय देवगन ने लिखा है कि, “यह अच्छा है जब भीड़ किसी अच्छे वजह के लिए आपका पीछा करती है। सभी के प्यार के लिए बहुत सारा धन्यवाद। कृपया करके हमेशा राइड करते समय हेलमेट लगाए रहे। मैं इस वीडियो में बिना हेलमेट नजर आ रहा हूं, क्योंकि यह एक फिल्म के शूटिंग का पार्ट था।”

ajay devgan driving scooty without helment public aggresive1

वही इस वीडियो में नीचे भी लिखा गया कि गाड़ी चलाते हुए हमेशा हेलमेट पहनें। हालांकि, अभिनेता इन दिनो अपनी आगामी फिल्म भोला की शूटिंग में व्यस्त है। जिसके बाद बताया जा रहा है कि, उनकी अगली सिंघम की अगली पार्ट होगी। जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट करेंगे। फिलहाल इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।

बात करे इनके निजी जिंदगी कि तो, अभिनेता अजय देवगन की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल है। जिनसे इनके दो बच्चे भी है। जहां अकसर अभिनेता और इनकी पत्नी अपने बच्चो के संग स्पॉट होते है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को अक्सर मिलती रहती है। जिसे देख फैंस जमकर उन पर प्यार लुटाते है।

विडियो देखिये >>
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AJAY DEVGN FFILMS (@adffilms)

 

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.