वैसे तो अजय देवगन ने काफी फिल्में की है लेकिन जो उनकी यादगार फिल्म है, वह कम है उन फिल्मों में एक फिल्म है दृश्यम 2 इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी रिकॉर्ड तोड़े थे। और इस फिल्म में उनके बेटी का किरदार निभाया था इशिता दत्ता ने अब यह खबर आ रही है कि वह एक बच्चे की मां बनने वाली है, और बहुत ही जल्द उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजेगी।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
अजय देवगन की ओन स्क्रीन बेटी बनने वाली है माँ
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम टू काफी हिट रही थी और इस फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली इशिता दत्ता ने अक खुसखबरी शेयर की है।उन्होंने मीडिया के सामने अपने बेबी बंप को दिखाया है, इस से पहले उन्होंने इस खबर को किसी के साथ शेयर नहीं किया था।
View this post on Instagram
ये खबर जब से सोशल मीडिया में आई है तब से काफी वायरल भी हो रही है, जब इशिता दत्ता एअरपोर्ट पर आई तो मीडिया ने उनका पीछा किया। और उनसे फोटो खिचवाने का अनुरोध भी किया जिसके जवाब में इशिता ने भी उनको निराश नहीं किया और जम कर पोज दिए। उनके चेहरे पर एक अलग ही ख़ुशी दिखाई दे रही थी और वो काफी चाव से फोटो भी खिचवा रही थी .
फेंस दे रहे है इशिता दत्ता को जम कर बधाई
जब से फेंस ने उनके माँ बन्ने की खबर सुनी है तब से वो काफी खुश है और उनको जम कर बधाई भी दे रहे है। आपको तो याद ही होगा की कुछ दिन पहले उनकी माँ बनने की अपवाह उडी थी और उन्होंने जम कर उसका खंडन भी किया था। लेकिन इस बार उनकी माँ बनने की खबर एक दम सच्ची है।
इशिता दत्ता ने अजय देवगन के साथ फिल्म की थी जिसमे इशिता दत्ता ने उनकी बेटी का किरदार निभाया था, इसमें तब्बू भी थी और फिल्म काफी अच्छी हिट हुई थी। आपको बता दे की इशिता की शादी हुए 6 साल से भी ज्यादा का टाइम हो गया है और अब तक उन्हें माँ बनने का सुख नहीं मिला था। लेकिन अब उनकी इंतज़ार की घडिया ख़तम हो गयी है और वो जल्दी ही एक बच्चे को जनम देंगी।