Aishwarya rai tax penalty : बॉलीवुड में जब भी सिद्धांत वादी और संस्कारी परिवार का जिक्र होता है तो उसमें सबसे बड़ा नाम आता है बच्चन परिवार का लेकिन अभी उस बच्चन फैमिली पर काला धब्बा लग गया .उसका सबसे बड़ा कारण है ऐश्वर्या राय बच्चन जी हां आप यह एक बार सोच के तो हैरान रह रहे होंगे कि मैं क्या बोल रहा हूं. लेकिन हम आपको जो खबर दे रहे हो सो प्रतिशत सही है क्योंकि ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना टैक्स नहीं भरा है जिसके कारण उनको कभी भी जेल जाना पड़ सकता है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
ऐश्वर्या राय ने नहीं भरा टैक्स
आज तक बच्चन परिवार में ऐसी कोई खबर नहीं आई कि एक आदमी ने भी उनके पर उंगली उठाई हो उन्होंने कोई गलत काम किया है. लेकिन आप काफी समय बाद बच्चन परिवार पर ऐश्वर्या राय के कारण काला धब्बा लग गया मीडिया से यह खबर आ रही है कि ऐश्वर्या राय बच्चन को टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस भेजा गया है .क्योंकि यह कहा जा रहा है कि नासिक में ऐश्वर्या राय के 1 हेक्टेयर जमीन जो उनकी यह जमीन नासिक में पड़ी है उस पर 1 साल का ₹21000 बकाया है.
जो कि ऐश्वर्या राय ने अब तक नहीं भरा है जबकि टैक्स वाले उन्हें बार-बार नोटिस भेजते रहे मीडिया में यह जिक्र हो रहा है कि टैक्स की रकम काफी ज्यादा ना होने के बावजूद भी ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं यह रकम टाइम से नहीं भरी. लेकिन इस छोटी सी रकम के बच्चन परिवार की जो छवि थी वह और वह धूमिल हो गई. यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के कारण परिवार की छवि पर धब्बा लगा हो.

अगर हम बात करें 2021 की तो उस समय आईडी नहीं पनामा मामले में ऐश्वर्या राय से कम से कम 5:30 पूछताछ करी थी यह कहां जा रहा था .कि ऐश्वर्या राय में टैक्स में हेराफेरी करने के लिए विदेशों में बोगस कंपनी बनाई ताकि वह टैक्स की चोरी कर सके ऐश्वर्या के कारण अभिषेक बच्चन से भी विभाग ने पूछताछ की थी. लेकिन वह मामला तो जैसे तैसे रफा-दफा हो गया अब दुबारा टैक्स के कारण जॉनसन ऐश्वर्या राय दोबारा चर्चा में आ गई है तो अब आप इस मामले के बारे में क्या कहेंगे आप अपने विचार कमेंट में बताएं धन्यवाद.