Breaking News
actress rekha daughter

आखिर रेखा ने क्यों कहा की मेरे को कंगना रानौत जैसी बेटी चाइये

दोस्तों कंगना अपने बोलने के अंदाज से जानी जाती है वे जब किसी टॉपिक पर बात करती है तो खुलकर बोलती है. वे बॉलीवुड के गंदे राज भी मीडिया के सामने बता चुकी है जबकि अन्य एक्ट्रेस ऐसा करने से पहले कई बार सोचेगी. इसी वजह से कंगना को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है. जहाँ कंगना की बेबाकी भरा अंदाज लोगो को पसंद है वहीँ बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे उन्हें पसंद नही करते है. लेकिन बॉलीवुड की एक दिग्गज एक्ट्रेस ऐसी भी है जो कंगना की हर एक अदा की कायल है. ये एक्ट्रेस और कोई नही बल्कि मशहूर एक्ट्रेस रेखा है.

रेखा ने की कंगना की तारीफ़

रेखा ने बहुत सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और उनकी खुबसूरती की चर्चा आज भी पूरी दुनिया में होती है. रेखा ने भले ही शादी नही की है लेकिन उनकी मांग में हमेशा सिन्दूर देखने को मिलता है जो अपने आप में एक रहस्य है. रेखा वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री के सभी सितारों को पसंद करती है लेकिन वेकंगना को अपनी बेटी में देखना चाहती है.

Also Readरेखा ने बताया अपने बचपन का किस्सा ,बोली की 15 साल की उम्र में ये हीरो करता रहा किस आखो से आ गए आसू

rek

उन्होंने काफी समय पहले एक ब्यान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था अगर कभी उनकी बेटी हुई तो वह कंगना जैसी होनी चाहिए. रेखा के इस बयाँन के बाद अब कंगना ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी में रेखा के साथ अपनी एक तस्वीर को कोलाज किया है.

विद्युत् जामवाल भी कर चुके है तारीफ

जिसमे लिखा है ” अगर मेरी बेटी होती तो बिलकुल कंगना जैसी होती, कंगना असल जिन्दगी की लक्ष्मीबाई है “. रेखा के इस कॉम्प्लीमेंट से कंगना काफी खुश है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी ख़ुशी जाहिर की है. कंगना ने रेखा के कॉम्प्लीमेंट का जवाब देते हुए उन्हें अब तक का सबसे बड़ा कॉम्प्लीमेंट बताया है.. रेखा के अलावा बॉलीवुड के अन्य कई सितारे भी कंगना के कायल है.

Also Read : महेश बाबु के बॉलीवुड के विवादित बयान पर कंगना रानौत आई सपोर्ट में ,कही ये बात

kangna

इसमें एक नाम विद्युत् जामवाल का है जिन्होंने कंगना के एक्शन सीन की तारीफ़ की थी. ये सीन फिल्म धाकड़ का है और इसकी तारीफ़ एक्टर ने मिडिया के सामने की थी. विद्युत् जामवाल का विडियो भी कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और एक्टर का शुक्रिया अदा किया है.

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.