Actor mac mohan daughter : दोस्तों बॉलीवुड में ऐसी कम फिल्मे बनती है जिन्हें लोग सालो साल याद रखते है. जैसे ही कोई फिल्म रिलीज होती है तो उसे लोग ज्यादा से ज्यादा एक महीने या एक साल तक याद रखते है लेकिन कुछ ऐसी फिल्मे भी रही है जिन्हें सालो साल भुलाना मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक फिल्म है शोले. ये फिल्म सबसे बड़ी सुपरहिट रही है और इसमें काम करने वाला हर एक किरदार मशहूर हो गया. इतना ही नही फिल्म में बोला गया हर एक डायलोग भी फेमस हो गया. इसी में एक फेमस किरदार रहा है सांभा का जोकि गब्बर का ख़ास आदमी रहा है.
कौन है सांभा की बेटी ?
सांभा का किरदार मैक मोहन ने निभाया था जोकि एक मशहूर एक्टर थे. उन्होंने भले ही बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान शोले फिल्म से मिली थी. इस फिल्म में भी उनका कोई बड़ा रोल नही था लेकिन एक नाम की वजह से वे पूरी दुनिया में हमेशा के लिए मशहूर हो गये.
Also Read : अमिताभ बच्चन की हालत हो गयी ऐसी की उनको अपना बंगला दे दिया किराये पर इस अभिनेत्री को

अब एक बार फिर सांभा की याद लोगो को आई है जब उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मिडिया पर वायरल होने लगी. मोहन मैक की पर्सनल जिन्दगी के बारे में बहुत कम लोग जानते है. उनकी 2 बेटियाँ है जिसमे एक का नाम मंजरी है और दूसरी बेटी का नाम विनती है.
खुबसूरत होने के बाद भी नही बनी एक्ट्रेस
सांभा की बड़ी बेटी से ज्यादा उनकी छोटी बेटी विनती चर्चा में बनी हुई है. वे देखने में जितनी खुबसूरत है उससे कहीं ज्यादा स्टाइलिश है. उनकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिन्हें देखने के बाद किसी को यकीन नही हो रहा कि वे शोले के सांभा की बेटी है. विनती देखने में इतनी ज्यादा खुबसूरत है कि उनके सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस भी आपको फीकी लगने वाली है.
Also Read : Amitabh Bachchan ने कर दिया अरशद वारसी का करियर बर्बाद ,कारन ये है
विनती पेशे से एक प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर है. उन्होंने बॉलीवुड करियर तो चुना लेकिन इतनी खुबसूरत होने के बावजूद वे एक्ट्रेस नही बनना चाहती है. उनकी तस्वीरे इस समय हर किसी को पसंद आ रही है और फैन्स उनकी तारीफ़ करते थक नही रहे है. कुछ यूजर्स ने तो ये भी कह दिया है कि आपकी तारीफ़ के लिए शब्द ही नही बचे है .