सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके द्वारा हम अपनी बातो को कही तक भी पहुंचा सकते है। वही कई ऐसे सेलेब्स भी है जो अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खिया बटोरते रहते है। जहा यूजर्स की इन सेलेब्स की किसी बात को लेकर उन्हे काफी ट्रोल भी करते है। और एक फेमस इंसान भी बनना आज के समय में इतना आसान नहीं है।जहा ये स्टार्स भी अपनी किसी बात को लेकर ट्रोलर्स का शिकार हो जाते है। सोशल मीडिया पर कई बारी इन सेलेब्स को यूजर्स अजीब सी बाते या कोई आप्तिजनक बात लिख देते है।जिनमे कुछ उन बातो को इग्नोर कर जाते तो कुछ उन बातो का अपने शब्दो मे जवाब भी देते नजर आते है।अब ऐसा ही कुछ इन दिनो देखने को मिला है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
अभिषेक बच्चन को किया लोगो ने ट्रोल
जहा बिग बी के बेटे यानि जूनियर बच्चन अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते नजर आए है। आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से इस बारे में विस्तार से बताएंगे। सोशल मीडिया पर अधिकतर ट्रोलर्स के अजीबोगरोबो तथा आपत्तिजनक बातो को, कई बार स्टार अनदेखा कर देते है। लेकिन उन स्टार्स में सबसे अलग बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन नहीं है। वो अपनी समझ और सूझ – बूझ से काफी मजेदार ट्रिक से इन ट्रोलर्स को जवाब देते नजर आते है। जहा हाल ही में उन्होंने ऐसा किया है।

जिसे लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। दरअसल, एक यूजर ने अभिनेता अभिषेक बच्चन का कंपेयर क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी से किया था तथा उनको यूजलेस बोला। हालाँकि, कुछ समय के उपरांत इस ट्रोलर्स ने अपना ट्वीट मिटा दिया था। जिसमे उस यूजर्स ने लिखा कि, ‘ क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी हिंदी सिनेमा जगत के अभिनेता अभिषेक बच्चन की रेप्लिका हैं। इन दोनो की वाइफ बेहद ब्यूटीफुल है। जहां बिन्नी और अभिषेक दोनो ही अपने फादर के दम पर सिनेमा जगत और क्रिकेट जगत में आए। दोनो ही यूजलेस हैं’ ।
मिला उनको बच्चन से करारा जवाब
जिसे पढ़ने के बाद वो काफी गुस्से में आ गए। उन्होंने भी अपने शब्दो में उस ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया ।जिसके बाद उसे इस पोस्ट को हटा दिया था। अभिनेता ने अपने लिखा था कि, “मेरे सूज पहनकर आप कुछ दस कदम ही चलो मेरे ब्रदर। यदि तुम इसको पहनकर चल सके तब मैं मन जाऊंगा। ट्वीट के द्वारा मुझे जज करते हुए यह मत सोचो की ये कर सकोगे। इस वक्त खुद को सुधारने में उपयोग करो। अन्य लोगो के बारे में विचार करना या उन्हे जज करना छोड़ दो”।
जिसके कुछ समय बाद उसने अपनी पोस्ट हटा दी थी। अभिनेता ऐसे ही अपने ट्रोलर्स को उनके शब्दो में जवाब देने के लिए फेमस है। अभिनेता अभिनेता बच्चन इस सिनेमा जगत ने काफी टाइम से सक्रिय है।जहा आज के समय बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफार्म पर भी अपना कदम जमा चुके है।