Aarav bhatia girlfriend : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव भाटिया इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल, उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसे देख लोगो के बीच खबली मंच गई है । क्योंकि यूजर्स का कहना है कि, अक्षय कुमार के बेटे प्यार में पड़ गए है। उनकी जो तस्वीर वायरल हुई है उसमे एक खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल के साथ पोज देते दिख रहे है। आगे हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आखिर ये खूबसूरत लड़की कौन है? आपको बता दें कि, आरव भाटिया की जिस लड़की के साथ फोटोज वायरल हो रही हैं ।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
आरव की लड़की के साथ फोटो हो रही वायरल
वह कोई और नहीं बल्कि आरव की कजिन सिस्टर हैं। इस लड़की का नाम नाओमिका सरन है। जी हां! निओमिका सरन और आरव एक दूसरे के काफी क्लोज हैं। आरव 20 साल के हैं, जबकि नाओमिका 18 साल की हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त है। नाओमिका राजेश खन्ना की छोटी बेटी अभिनेत्री रिंकी खन्ना की बेटी हैं। हालही, में नाओमिका ने एक शेल इमोजी के साथ इंस्टाग्राम पर आरव के साथ एक सेल्फी शेयर की थी।
ट्विंकल खन्ना ने जब अक्षय कुमार को स्टेज पर रंगे हाथो पकड़ा
जहां आरव एक इंडिगो शर्ट और एक नेकलेस में नजर आ रहे हैं, वहीं नाओमिका व्हाइट ड्रेस कैरी की हुई नजर आ रही है। नाओमिका इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत और हसीन लग रही है। उनकी तस्वीर को देख जमकर उनपर प्यार लुटाते दिख रहे है। साथ ही कॉमेंट करते भी दिख रहे है। जहा एक यूजर्स ने कॉमेंट कर लिखा कि, ‘मैं चाहता हूं कि ये दोनों फिल्मी दुनिया में कदम रखे ‘। वही दूसरे ने लिखा, ‘ दोनों भाई बहन बहुत प्यारे लग रहे है ‘।

बात करे नाओमिका की मां रिंकी खन्ना की तो, उनकी शादी समीर सरन से हुई है। जहा शादी के बाद वो इस फिल्मी दुनिया से दूर हो गई । उन्होंने साल 1999 में “प्यार में कभी कभी के साथ” अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद भी वो कई फिल्मों में नजर आई। हालांकि, अभिनेत्री रिंकी खन्ना आज भले ही इस फिल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं है। लेकिन फैंस उन्हे आज भी बेहद याद करते है।