Breaking News
aalia bhatt neetu kapoor house

आलिया भट्ट ने देखा नीतू कपूर का कमरा तो निकल गयी मुह से चीख

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे स्टार है जिन्होंने इस फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।जो अपनी काबिलियत के दम पर नेम फेम बंगला सब कुछ हासिल किया है। उन्हीं में से एक है दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के दम इस पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान है। अभिनेता आज भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन लोगो के दिलो में आज भी जिंदा है। अपनी अदाकारी से हर किसी के दिलो को ऋषि कपूर ने जीत लिया था । जहा हालही में उनके बेटे अभिनेता रणवीर कपूर शादी के पवित्र बंधन में बंध गए है।उनकी शादी बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अलिया भट्ट से हुई है। शादी के बाद वो रणवीर कपूर के घर कपूर हाउस पहुंच गई है। जी हां!

नीतू कपूर का घर है बहुत शानदार 

अभिनेत्री अब कपूर खानदान की बहु बन गई है। वही इन दिनो रणवीर कपूर के घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरे सामने आई है। जिसे देखने के बाद हर कोई इनके इस बंगले की तारीफ करते नजर आ रहा है। रणवीर कपूर की मां नीतू कपूर और पिता ऋषि कपूर के पाली हिल स्थित घर का नाम कृष्णाराज है। जो उन्होंने अपने पैरेंट्स राज कपूर और कृष्णा कपूर के नाम पर रखा गया है। आज हम आपकी लेख के माध्यम से नीतू कपूर के खूबसूरत घर का दर्शन करवाएंगे। जिसे देखने के बाद हर कोई जमकर तारीफे करते दिख रहा है । नीतू कपूर अस्सी और नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्रीयों में से एक है। जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर खूब लोकप्रियता हासिल की है। इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

neetu

अभिनेत्री आज भले ही फिल्मों में सक्रिय ना हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। जहा आए दिन खूबसूरत फोटोज और विडियोज साझा करती है। वही इन दिनो उनके घर कृष्णाराज की कुछ फोटोज और विडियोज सामने आई जिसमे उनके खूबसूरत घर की झलक देखने को मिल रही है। नीतू कपूर के इस लग्जरी हाउस में क्रीम कलर की सोफ़ा, ग्रे तथा सफ़ेद रंग मार्बल व व्हाइट इंटीरियर्स हैं। जो काफी क्लासी और खूबसूरत लग रहा है। उनके इस घर में आपको कई खूबसूरत कलर देखने को मिलेंगे जो बेहद मनमोहक है। नीतू कपूर के एलिगेंट स्टाइल को देखते हुए आपको गहरे रंग काफी कम दिखेंगे। इनके इस घर में कई खूबसूरत पेंटिंग्स और साथ ही लिविंग एरिया भी काफी अट्रैक्टिव है।

नीतू का कमरा देख आलिया भट्ट रह गयी हैरान 

वही ग्लास कॉफी टेबल काफी स्टाइलिश क्रिस्टल हैं, जो इनके आशियाने को और खूबसूरत बनाती है। लिविंग रूम की उपर के हिस्से में उन्होंने सफेद वॉश के साथ वुडन का कार्य कराया हुआ हैं । जो काफी शानदार दिख रहा है वही कांच की भी कई जगह कारीगरी देखने को मिली है। वही एक फोटो में आप बेडसाइड विंडो तथा कुशन्स को बेड पर देख सकते हैं। इनके घर की अंदर कई खूबसूरत पेंटिंग्स व सजावट के साथ काफी शांति भी देखने को मिल रही है।

aalia

इसके अलावा बालकनी से कई खुबसूरत व्यू भी देखने को मिल रहे है। इनका पूरा घर अंदर से लेकर बाहर तक बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव है। जिसकी तस्वीर और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसे देखने के बाद हर कोई उनके इस खुबसूरत घर की प्रशंसा करते नजर आ रहा है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.