Breaking News
a girl from a rich family arrives at govindas house posing as a servant

गोविंदा के घर नौकर बनकर पहुंची अमीर घर की लड़की, गाविंदा की पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा

हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार गोविंदा जिनकी काफी तगड़ी फैन – फॉलोइंग है। जिनकी फिल्मों से लेकर उनके अंदाज को भी लोग काफी पसंद करते है। वही अभिनेता कई फिल्मों में काम कर चुके है। अभिनेता के चाहने वाली की लिस्ट काफी लंबी है, जिसमे सबसे ज्यादा महिला फैंस है। वही कई ऐसी महिला फैंस थीं जो उन्हे अपना जीवनसाथी भी बनाना चाहती थी। वही इस बीच एक बातचीत के दौरान अभिनेता गोविंदा की वाइफ सुनीता ने बताया कि एक महिला फैन अपना पहचान चेंज कर उनके घर पर हाउस हेल्प का कार्य करती थी। जब एक दिन सुनीता यानी गोविंदा की पत्नी को उस लड़की पर डाउट हुआ तब वो पकड़ी गई थी। वही जब मालूम चला कि वो काफी रईस घर से तालुक रखती है। जिसके फादर के पास कई महंगी गाडियां है। अभिनेता गोविंदा ने बताया कि यह तब का किस्सा है जब सुनीता और गोविंदा की विवाह सार्जनिक नहीं हुई थी।

a girl from a rich family arrives at govindas house posing as a servant1
पत्नी और दोनों बच्चों के साथ गोविंदा
अमीर घर की लड़की करती थी गोविंदा के घर काम

अभिनेता गोविंदा की वाइफ सुनीता ने इस दौरान बताया कि एक दिन वो कॉल पर किसी से बातचीत कर रही थी। उस दौरान मैंने उसका फोन ले लिया था। वो उस वक्त अपने पिता से बातचीत कर रही थी। तभी मुझे मालूम चला कि वो काफी रईस खानदान की है। उसके पिता के पास आठ कार भी है। परंतु वो अभिनेता गोविंदा की बहुत बड़ी फैन थी। इस कारण वो उनके यहां रहना चाहती थी।

उन्होंने आगे बताया कि, “मेरी मां ने उसे काम पर रखा था। जब उसे घर के बाहर देखा था तब मैंने उससे पूछा कि क्या तुम्हें काम चाहिए? मेरी मां से पूछो वो ही घर का सारा कार्य देखती है। मेरी मां ने उसे हाउस हेल्प की नौकरी दे दी”। जिसके बाद अभिनेता गोविंदा ने कहा कि लड़की अपने कार्य में कुशल नहीं थी, लेकिन मैं घर पर होता तब वो काफी सक्रिय रहती थी। मेरी वाइफ सुनीता को उसके बिहेवियर पर शक हुआ। उनको लगा कुछ तो गड़बड़ है। तभी सुनीता एक दिन लड़की से लड़ गई और उससे सवाल किया की तुम कौन हो?”

a girl from a rich family arrives at govindas house posing as a servant2
गोविंदा की पत्नी और दोनों बच्चे
अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर अभिनेता गोविंदा ने किया था शादी का खुलासा

वही अभिनेता की पत्नी ने बताया कि एक दिन जब वो कॉल पर बात कर रही थी। तभी मैंने उसके फोन को लिया था। तब वो अपने फादर से बात कर रही थी। उस समय ही मुझे मालूम चला की ये बेहद अमीर घर से है। परंतु वो गोविंदा की काफी बड़ी फैन थी। बात करे अभिनता गोविंदा और उनके पत्नी की शादी की तो, इनकी शादी साल 1987 में 17 मार्च को हुआ था। वही दोनो ने अपनी शादी का खुलासा अपनी बेटी टीना के बर्थडे पर किया था। गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे है। जहां हाल ही में वो अपने बच्चे और पत्नी के साथ कपिल शर्मा शो में नजर आए थे। वही अभिनेता आज भले ही फिल्मों में नजर नहीं आते लेकिन आज भी उनकी फैन – फॉलोइंग काफी तगड़ी है। जो इनसे बेहद प्यार करती है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.