Breaking News
7 indian beauty transformation

पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली ये 7 विश्व सुंदरिया अब गयी है बदल ,दिखती है ऐसी

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

दोस्तों वैसे तो भारत में हर लडकी काफी ज्यादा खुबसूरत है लेकिन आज हम उन लडकियों के बारे में बात करने वाले है जिन्होंने भारत का नाम पूरी दुनिया में अपनी सुन्दरता से रौशन किया है. आज हम भारत की उन 7 विश्व सुन्दरियों की बात करने वाले है जिनकी खूबसूरती की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. अबतक केवल आप ऐश्वर्या राय बच्चन को ही विश्व सुन्दरी के तौर पर जानते है लेकिन अब कुछ और हसीनाएं इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है. लेकिन वक्त के साथ ये काफी बदल गयी है.

हरनाज संधू

हरनाज संधू वर्तमान समय की मिस इंडिया है उन्होंने साल 2021 में विश्व सुन्दरी का खिताब अपने नाम किया है. हरनाज संधू की खुबसूरती की चर्चा देश के साथ पूरी दुनिया में होने लगी है. मिस यूनिवर्स बनते ही 3 महीने के अंदर हरनाज संधू का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है.

Also ReadAishwarya Rai Net Worth : कितनी सम्पति की मालिक है ऐश्वर्या राय

harnaj

तनुश्री दत्ता

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तनुश्री ने साल 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से तनुश्री भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में फेमस हो गयी थी. अवार्ड जीतने के कुछ समय बाद ही इनका वजन इतना ज्यादा बढ़ गया था कि लोग हैरान रह गये थे. हालाँकि इन्होने बहुत कम समय में अपना 18 किलो वजह कम कर दिया था.

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा वह एक्ट्रेस है जो आज अपने नाम की वजह से देश और विदेश दोनों जगह परचम लहरा रही है. बहुत कम लोग जानते है कि 18 साल की उम्र में उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था.

Also Readप्रियंका चोपड़ा के बारे में माँ ने किया खुलासा की नहीं रोकती तो प्रियंका चोपड़ा बन जाती शादी से पहले ही माँ

pri

दिया मिर्जा

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिया मिर्जा साल 2000 में मिस एशिया रह चुकी है. दिया की उम्र तब 18 साल थी जब उन्होंने पैसिफिक इन्टरनेशनल का ताज अपने सर पर लगाया था. दिया मिर्जा आज भी पहले जितनी ही खुबसूरत है.

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. साल 1994 में वे मिस यूनिवर्स बनी और आजतक वे अपनी खुबसूरती से जानी जाती है. वे एक ऐसी एक्ट्रेस है जो समय के साथ और ज्यादा खूबसूरत हो रही है.

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय को वर्तमान समय तक मिस वर्ल्ड के नाम से ही जाना जाता है. हालांकि इन्होने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. आज भी ऐश्वर्या राय बच्चन काफी ज्यादा खुबसूरत दिखाई देती है.

aish 4

लारा दत्ता

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस लारा दत्त का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. लारा साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनी थी जिसके बाद ये खिताब सीधा हरनाज संधू को मिला है. लारा दत्ता का वजन भी काफी ज्यादा बढ़ गया था लेकिन उन्होंने बहुत ही कम समय में इसे भी कम कर दिया.

lara

 

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे